UP के राशन कार्डधरकों के लिए खुशखबरी, अब फ्री गेहूं-चावल के साथ मिलगा इतना मोटा अनाज
देश में पैन कार्ड, आधार कार्ड के बाद में एक और दस्तावेज हैं, जिसे हम राशन कार्ड के नाम से जानतें है, देश में करोड़ों लोगों के राशन कार्ड बनें हुए है, जिससे नीला (Blue), गुलाबी (Pink), सफेद (White) और पीला (Yellow) तीन प्रकार के राशन कार्ड होते हैं।
अगर आप का इस प्रकार का राशन कार्ड हैं तो उत्तर प्रदेश में ऐसे राशन कार्ड का धारकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया गया है। अब गेहूं चावल के साथ-साथ सरकार मोटा अनाज भी देने का काम करेगी।
गरीब कल्याण के तहत काम करने वाली कई स्कीम चल रही है, जिसमें केन्द्र सरकार की ओर से राशन कार्ड पर फ्री राशन योजना भी शामिल है। हाल ही यूपी सरकार ने पर बड़ा ऐलान किया है। जिससे प्रदेश करोड़ों राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलने वाला है।
अब गेहूं चावल के साथ-साथ सरकार मोटा अनाज देने जा रही है, सरकार देश में मोटा अनाज को बढ़वा देने के लिए योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट में बताया जा रहा हैं कि,सरकार फरवरी से मिलने वाले गेहूं-चावल के साथ केंद्र सरकार एक और मोटा आनाज फ्री में देगी।
राशन कार्ड धारकों मिलेगा इतना बाजरा
ऐसे में यूपी के राशन कार्ड धारकों के की मौज आई है, क्योंकि केंद्र सरकार की योजना के तहत गरीबों के लिए बांटे जा रहे गेहूं-चावल के साथ अब मोटा अनाज फ्री में मिलेगा। हालांकि इसका लाभ केवल अंत्योदय कार्ड जैसे राशन कार्ड के लाभार्थियों को ही मिलेगा।
दरअसल सरकार के ओर से बताया गया हैं, किमोटे अनाज में बाजरा मिलेगा। खबरों में बताया जा रहा हैं रि हरदोई, बदायूं और मिर्जापुर जैसे जिलों में में भी बाजरा बंटने का आदेश आ गया है।
ऐसे में आप को प्रति यूनिट एक किलो बाजरा दिया जाएगा। वहीं अंत्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड पांच किलो बाजरा बांटा जाएगा।