Google और Samsung ही नहीं! फोल्डेबल फोन के लिए ये भी हैं ऑप्शन

Google और Samsung के अलावा, फोल्डेबल फोन की दुनिया में कई और कंपनियां भी हैं. ये कंपनियां भी इनोवेटिव डिजाइन और बेहतर तकनीक के साथ फोल्डेबल डिवाइसेज़ पेश कर रही हैं.
अगर आपके पास Google और Samsung के फोल्डेबल फोन खरीदने के लिए बजट नहीं है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको गूगल और सैमसंग के मुकाबले काफी कम कीमत में मिलने वाले फोल्डेबल फोन के बारे में बता रहे हैं.
ओप्पो फाइंड एन-2 फ्लिप
ओप्पो का यह फोन मार्च में लॉन्च हुआ था. इसकी कीमत 89,999 रुपए है. इसमें 3.26 इंच की कवर स्क्रीन और 6.8 इंच की मुख्य स्क्रीन है. फोन में नोटिफिकेशन के लिए छोटा डिस्प्ले भी है. यहीं से कॉल रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं. फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसकी बैटरी 4300 एमएएच की है.
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड
इस फोन में 6.42 इंच की आउटर डिस्प्ले और 7.85 इंच की मेन डिस्प्ले है. फोन में 50- 50 मेगापिक्सल के दो और 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. इसकी बैटरी 5000 एमएएच है. इसे बजट फोल्डेबल फोन भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी कीमत करीब 29,899 रुपए ही है.
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो
ये वीवो का पहला फोल्डेबल फोन है. इसका वजन 236 ग्राम है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है. एआई नाइट व्यू कैमरा फीचर इस फोल्डेबल को अलग बनाता है. इसकी कीमत 1,59,999 रुपए है.
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6
सैमसंग का ये फोन जुलाई में लॉन्च हुआ है. इस फोन का वजन 187 ग्राम है. इसकी 4 हजार एमएएच की बैटरी आधे घंटे में ही चार्ज हो जाती है. फोन में एआई अवतार और सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. ये फोन तीन रंग सिल्वर शैडो, येलो, ब्लू में उपलब्ध है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 1,09,999 रुपए है.
गूगल पिक्सल 9 प्रो
ये फोन 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में आता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 10.5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लगा है. इसमें एक्सक्लूसिव एआई फीचर्स मिलेंगे, जो गूगल के अन्य फोन में नहीं दिए जाते हैं. फोन की कीमत 1,72,999 रुपए है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *