Google Bard कर देगा चैटजीपीटी की छुट्टी, फ्री में जनरेट कर सकते हैं AI Image

ChatGPT और Google Bard के बीच मुकाबला अब और भी तेज हो गया है. ये दोनों AI चैटबॉट मॉडल हैं, जो अलग-अलग भाषाओं में आपके सवालों का जवाब दे सकते हैं. साथ ही आपके लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स की मदद से तस्वीरें भी जनरेट कर सकते हैं. बार्ड के नए फीचर की वजह से चैटजीपीटी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

अब आप गूगल बार्ड की मदद से AI इमेज जनरेट कर सकते हैं. Bard का ये फीचर ChatGPT Plus को कड़ा मुकाबला देगा, जो यही सुविधा पेड वर्जन में देता है. यूजर गूगल के इमेजन 2 टेक्स्ट टू इमेज मॉडल का इस्तेमाल करते हुए तस्वीरें जनरेट कर सकते हैं. अच्छी बात ये कि बार्ड की मदद से AI इमेज बनाना एकदम मुफ्त है. इसके लिए आपको कोई पेड वर्जन इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. यूजर्स को बस आसान से प्रॉम्प्ट्स लिखने हैं और बार्ड उसके हिसाब से तस्वीरें बना देगा. गूगल बार्ड का इमेज जनरेटर टूल फिलहाल सिर्फ इंग्लिश भाषा में काम कर रहा है.बता दें AI इमेज जनरेटर के मामले ने हाल में तूल पकड़ा जब Taylor Swift का फेक वीडियो X पर वायरल हुआ. इसे AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया था.

Google Bard इमेज जनरेटर, जेमिनी प्रो मॉडल सपोर्ट के साथ आता है. वहीं चैटजीपीटी प्लस पेड सब्सक्रिप्शन GPT-4 मॉडल का इस्तेमाल करता है, जो DALL-E 3 इमेज जनरेटर का इस्तेमाल करता है.

AI इमेज पर होगा वाटरमार्क

गूगल बार्ड की मदद से बनाई गई तस्वीरों पर वाटरमार्क दिया जाएगा, ताकि पता चल सके कि तस्वीरें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस टूल की मदद से बनाई गई हैं. डीपफेक जैसी चीजों से बचने के लिए बार्ड कुछ टेक्निकल प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करेगा, ताकि वायलेंस, ऑफेंसिव और एडल्ट कंटेंट से बचा जा सके.

ImageFX टूल भी बनाएगा इमेज

AI इमेज जनरेटर टूल्स का दायरा अब सिर्फ बार्ड तक सीमित नहीं है. गूगल ने ImageFX टूल भी लॉन्च किया है, जो Imagen 2 पर बेस्ड है. ImageFX की मदद से बेसिक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर इमेज बनाई जा सकती है.

40 भाषाओं में Google Bard

गूगल बार्ड अब कुल 230 देशों में कुल 40 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसमें अरेबिक, बंगाली, तमिल और उर्दू भाषाएं भी जोड़ी गई हैं. इसी के साथ गूगल ने डबल-चेक फीचर सपोर्ट सभी भाषाओं के लिए एक्टिव कर दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *