Google लाया LUMIERE AI मॉडल, अब चुटकियों में टेक्स्ट से बना पाएंगे वीडियो

हर रोज टेक्नोलॉजी में हमें कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाता हैं. इस फिल्ड में Apple, Google और Microsoft जैसे बड़े प्लेयर सबसे आगे हैं, जो यूजर्स के जीवन को आसान बनाने के लिए नए आविष्कार पेश करते रहते हैं.

तकनीक की दुनिया में हालिया चर्चा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जिसमें प्रमुख कंपनियां अपने स्वयं के एआई टूल लॉन्च कर रही हैं. इसी बीच अब Google ने LUMIERE नामक अपने नए AI मॉडल को लॉन्च किया है, जिसे विशेष रूप से यूजर्स को वीडियो बनाने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है.

टेक्स्ट-बेस्ड वीडियो क्रिएशन

यदि आप वीडियो बनाने में रुचि रखते हैं, तो Google के LUMIERE AI मॉडल की बदौलत आपका काम बहुत ही आसान होने वाला है. यह एआई टूल आपको कुछ ही मिनटों में वीडियो बनाने की फीचर देता है. आपको बस LUMIERE को कुछ प्रॉम्प्ट देने हैं, और आपका वीडियो बनकर आपके सामने आ जाएगा. LUMIERE यूजर्स को केवल टेक्स्ट लिखकर वीडियो बनाने में मदद करता है.

यह एआई टूल टेक्स्ट-टू-वीडियो और इमेज-टू-वीडियो रूपांतरण दोनों के लिए निर्बाध रूप से काम करता है. Google ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम ट्विटर ) पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि यह AI टूल कितनी आसानी से काम करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *