Google CEO Sundar Pichai की कैसी होती है सुबह की शुरुआत? उठते ही सबसे पहले पढ़ते हैं ये

सफल लोग अपनी सुबह की शुरुआत कैसे करते हैं इसके बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. Google CEO Sundar Pichai के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं कि उनकी सुबह कैसी होती है. आम लोगों के जैसे वे सबसे पहले न्यूजपेपर नहीं पढ़ते. लेकिन लेटेस्ट टेक न्यूज़ के साथ ही दिन की शुरुआत करते हैं.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) उठते ही सबसे पहले Techmeme वेबसाइट के जरिये लेटेस्ट टेक न्यूज पढ़ते हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी थी. ये एक टेक वेबसाइट है जिसमें दुनियाभर प्रसिद्ध टेक वेबसाइट्स की लिंक को एक जगह होती है. इस वेबसाइट पर The Verge , Bloomberg और CNBC जैसी कई फेमस वेबसाइट की लिंक होती है. इस वेबसाइट का उद्देश्य सभी को जरूरी अपडेट दिलाना है.

अपने इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने बताया था कि साल 2005 में गेबे रिवेरा द्वारा इसकी स्थापना की गई. इस वेबसाईट में शॉर्ट समरी और ओरिजनल आर्टिकल की लिंक लगी होती है. साथ में इसमें हेडिंग लगी होती है. रिवेरा ने अपनी वेबसाइट के बारे में बताया कि ये वेबसाईट इसलिए ज्यादा लोगों की पसंद है क्योंकि इस पर डिटेल्स हेडलाइन के साथ समरी दी जाती है.

केवल सुंदर पिचाई ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े-बड़े नामचीन लोग भी इस वेबसाईट को पढ़ते हैं. जिसमें मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri हाई रैंकिंग एग्जीक्यूटिव Meta के CTO Andrew Bosworth जैसे लोग इसमें शामिल हैं.

एप्पल के सीईओ टीम कुक अपने दिन की शुरुआत कस्टमर के फीडबैक, जो ईमेल पर मिलते हैं, उन्हें पढ़ने के बाद करते हैं. वे सुबह वर्कआउट भी करते हैं. इसके अलावा Spotify CEO Daniel Ek अपने दिन की शुरुआत न्यूज पेपर और बुक पढ़ने के साथ करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *