इस पॉपुलर ऐप को जल्द बंद करने वाली है गूगल, आप भी करते हैं यूज तो ऐसे ट्रांसफर कीजिए डेटा
अगर आप गूगल पॉडकास्ट का इस्तेमाल फिलहाल अपने पसंदीदा शोज को सुनने के लिए करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, कंपनी 2 अप्रैल 2024 से अपनी इस सर्विस को बंद करने वाली है. यानि इसके बाद आपको दूसरे ऐप्स से पॉडकास्ट को सुनना होगा.
हालांकि इस सर्विस को बंद करने से पहले गूगल यूजर्स को डेटा ट्रांसफर की सुविधा दे रही है. अगर आपने कुछ गूगल पॉडकास्ट ऐप में सेव किया है तो इसे आप दूसरे पॉडकास्ट ऐप में ट्रांसफर कर सकते हैं.
क्यों ऐप बंद कर रही कंपनी?
गूगल ने पिछले साल सितंबर में गूगल पॉडकास्ट ऐप को बंद करने की जानकारी दी थी. इस ऐप को बंद करने का एक कारण ये है कि ज्यादातर लिस्टनर्स यूट्यूब के जरिए पॉडकास्ट को सुनते हैं. एडिसन के एक सर्वेके अनुसार, अमेरिका में 23% साप्ताहिक पॉडकास्ट यूजर्स के लिए YouTube शीर्ष सेवा है जबकि Google पॉडकास्ट केवल 4% लोग यूज करते हैं.
कंपनी ने बताया कि US में 2 अप्रैल के बाद ये ऐप काम नहीं करेगा. इसके बाद यूजर्स ऐप में नए पॉडकास्ट नहीं सुन पाएंगे. यदि आप इस डेट को मिस करते हैं तो आप जुलाई 2024 तक अपने पॉडकास्ट डेटा को यूट्यूब या दूसरे ऐप में ट्रांसफर कर सकते हैं.