Google Magic Eraser: फोटो में खटक रही कोई कोई चीज, तो चुटकियों में हटाएं, किसी को नहीं चलेगा पता
Google Magic Eraser Online: क्या आपने कभी अपनी किसी खूबसूरत फोटो को सिर्फ इसलिए खराब होते देखा है क्योंकि उसमें कोई अनचाही चीज आ गई? जैसे कि कोई अजनबी शख्स, कोई पेड़ या कोई और ऐसी चीज जो आपकी तस्वीर की खूबसूरती को बिगाड़ रही है. अब आपको इस चीज से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गूगल आपके लिए एक जादुई टूल पेश करता है – गूगल मैजिक इरेजर.
मैजिक इरेजर से आप किसी भी फोटो से अनचाही चीज हटा सकते हैं. जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख रहे हैं, इसमें एक डस्टबिन है, जिसे हटाना है. गूगल मैजिक इरेजर से ऐसा किया जा सकता है. आपको इस एआई का टूल का इस्तेमाल करना है, और ये डस्टबिन हट जाएगा, जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है. डस्टबिन हटने के बाद फोटो की क्वालिटी में कोई दिक्कत भी नहीं दिख रही है.
Google Magic Eraser क्या है?
गूगल मैजिक इरेजर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड टूल है. यह आपको फोटो में से किसी भी अनचाही चीज को आसानी से हटाने में मदद करता है. यह टूल Google Photos में मिलता है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके काम करता है. AI आपकी तस्वीर को स्कैन करता है और अनचाही चीज को पहचान कर उसे हटा देता है.
Google Magic Eraser कैसे काम करता है?
पहले यह फीचर केवल पिक्सल स्मार्टफोन में मिलता था, लेकिन अब कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है. गूगल फोटो ऐप से आप इसे यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास गूगल वन मेंबरशिप या पिक्सल फोन होना चाहिए. मैजिक इरेजर फीचर गूगल फोटो में मोशन ब्लर, वीडियो इफेक्ट्स और पोर्टरेट ब्लर जैसे एआई टूल के साथ काम करता है.
कंपनी एक महीने में दस बार मैजिक इरेजर के जरिए फोटो एडिट करने का मौका देती है.
गूगल मैजिक इरेजर का इस्तेमाल करने का तरीका-
गूगल फोटो ऐप खोलें.
इमेज चुनें.
अब एडिट मेनू पर जाएं.
मैजिक इरेजर आइकन चुनें.
गूगल आपको ऑटोमैटिकली अनचाही चीज हटाने का ऑप्शन देगा.
अपनी उंगली से गोला बनाकर या ब्रश के जरिए एरिया सेलेक्ट करें.
आप Camouflage ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जब फोटो एडिट हो जाए तो Save Copy करके सेव करें.
गूगल मैजिक इरेजर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. आपको बस अपनी उस फोटो को चुनना है जिसमें से आप कोई चीज हटाना चाहते हैं. फिर, आपको उस चीज को सेलेक्ट करना है जिसे आप हटाना चाहते हैं. गूगल मैजिक इरेजर अपने आप उस चीज को पहचान लेगा और उसे हटा देगा. आप चाहें तो हटाने के लिए ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.