Google Maps में EV Charging स्टेशन ढूंढना बहुत आसान, नोट करें तरीका

वो कहते हैं न हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से परेशान होकर बहुत से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में स्विच हो रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के भी अगर फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. पेट्रोल और डीजल के लिए फ्यूल स्टेशन की कोई कमी नहीं है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए ईवी स्टेशन को ढूंढना एक बड़ा टास्क है.

पहला नुकसान तो यह है कि अभी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन काफी कम हैं. ऐसे में अगर बीच रास्ते आपकी भी कार, बाइक या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर बंद पड़ जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप Google Maps की मदद से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते हैं.
EV Charging Stations: मैप करेगा आपकी मदद
गूगल मैप की मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को ढूंढने के लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

पहला स्टेप: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps को ओपन करें.
दूसरा स्टेप: गूगल मैप्स को ओपन करने के बाद राइट साइड में आपको प्रोफाइल पिक्चर के नीचे रेस्टोरेंट, पेट्रोल, होटल जैसे कई ऑप्शन्स मिलेंगे, आपको इन्हें लेफ्ट साइड स्वेप करना होगा. स्वाइप करने के बाद आपको More ऑप्शन पर टैप करना होगा.
तीसरा स्टेप: More ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर सर्विस सेक्शन दिखेगा, इस सेक्शन में आपको चार्जिंग स्टेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

ईवी स्टेशन ढूंढने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ऊपर बताए गए तीनों स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप लोगों को अपनी मौजूदा लोकेशन के आसपास इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के बारे में गूगल मैप्स पर ही जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा जो चार्जिंग स्टेशन सबसे नजदीक होगा आप वहां तक का रास्ता भी गूगल मैप्स पर नेविगेट कर पाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *