Google Maps Alternative: नहीं रहा गूगल मैप्स पर भरोसा? नेविगेशन के लिए ये ऐप्स कर सकते हैं ट्राई

Android Mobile फोन में पहले से ही ग्राहकों को नेविगेशन के लिए Google Maps ऐप मिलता है. बेशक ये ऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर नेविगेशन ऐप है, लेकिन कई बार गूगल मैप्स ने लोगों को सही के बजाय गलत रास्ता दिखाया है जिस वजह से कुछ लोगों को जान तक गंवानी पड़ी.
हाल ही में गूगल मैप्स ने यूपी में कार सवार को गलत रास्ता दिखाया जिस वजह से कार अंडर कस्ट्रक्शन ब्रिज से नीचे जा गिरी और तीन लोगों की जान चली गई. अब ऐसे में अगर आप भी गूगल मैप्स को चलाने से डर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि Google Maps के बजाय आप कौन-कौन से नेविगेशन ऐप्स को ट्राई कर सकते हैं?
Google Maps Alternative Apps: इन ऐप्स को करें ट्राई
Mappls MapMyIndia: गूगल प्ले स्टोर पर इस नेविगेशन ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 में 3.9 रेटिंग तो वहीं ऐपल ऐप स्टोर पर 5 में से 4.1 रेटिंग मिली हुई है, इस ऐप में 3डी व्यू, सेफ्टी अलर्ट्स मिलते हैं. इसके अलावा इस ऐप को आप अपनी कार में भी यूज कर सकते हैं क्योंकि ये ऐप एंड्रॉयड ऑटो कैम्पैटिबलिटी भी है.
Waze: इस ऐप को ऐपल ऐप स्टोर पर 5 में से 4.8 और गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.1 रेटिंग मिली हुई है. इस ऐप में लाइव ट्रैफिक अपडेट्स, रियल टाइम रोड अलर्ट्स, स्पीड कैमरा, फ्यूल स्टेशन की जानकारी देता है.
Apple Maps: अगर आप iPhone चलाते हैं तो आप नेविगेशन के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप आईफोन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है. ये ऐप यूजर्स को इस वजह से भी पसंद आता है क्योंकि ये ऐप प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखता है और नेविगेशन के लिए यूजर्स का पर्सनल डेटा कलेक्ट नहीं करता है. इस ऐप में 3डी मैप्स, ट्रैफिक की जानकारी आदि कई काम के फीचर्स भी दिए गए हैं.
Here WeGo: गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को यूजर्स ने 5 में से 4.3 रेटिंग तो वहीं ऐपल ऐप स्टोर पर इस ऐप को 5 में से 3.6 रेटिंग मिली हुई है. इस ऐप में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑफलाइन मैप्स, रियल टाइम अपडेट्स, नाइट मोड और ऐपल कार प्ले सपोर्ट करता है.
गूगल मैप्स के अलावा भी कई बेहतरीन नेविगेशन ऐप्स मौजूद हैं. आप अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा ऐप चुन सकते हैं. इन ऐप्स को आजमाकर देखें और पता करें कि कौन सा ऐप आपके लिए सबसे अच्छा काम करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *