Google Maps Trick: बाहर जाने का है प्लान? घर बैठे जानिए कहां-कहां मिलेगा जाम
घर से अगर काम पर जाने या फिर ट्रिप के लिए निकल रहे हैं तो पहले Google Maps जरूर चेक कर लें. गूगल मैप्स आपको बता देगा कि आपको कहां-कहां पर रास्ते में जाम मिलेगा. यूजर्स के फोन की लोकेशन को ट्रैक कर गूगल मैप्स ट्रैफिक का रियल-टाइम हाल बताता है. (Freepik)ट्रैफिक का अपडेट लेने के लिए गूगल मैप्स में कुछ खास फीचर्स मिलते हैं. इन फीचर्स की मदद से आपको कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी? आइए जानते हैं. (Freepik)जैसे ही आप गूगल पर अपनी मौजूदा लोकेशन और डेस्टिनेशन लोकेशन डालते हैं तो आपको रूट दिखने लगता है. लेकिन आपको पूरे रास्ते में कहां-कहां ट्रैफिक मिलेगा, इस बात की सटीक जानकारी के लिए आपको स्क्रीन पर राइट साइड में स्केव्यर जैसा सिंबल दिखेगा. (Freepik)जैसे ही आप इस सिंबल पर क्लिक करेंगे आपको मैप डिटेल में ट्रैफिक ऑप्शन दिखने लगेगा. ट्रैफिक ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको जिस रूट पर जाना है उस रूट में कहां-कहां ट्रैफिक मिलेगा आपको सारी जानकारी दिखने लगेगी. (Freepik)
इसके अलावा आप गूगल मैप्स में मिलने वाले Set Depart और Arrive Time ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऑप्शन की मदद से आप जिस वक्त घर से निकलेंगे वो समय आप इसमें फीड कर देंगे तो आपको गूगल मैप्स ट्रैफिक के हिसाब से कैलकुलेट करके बता देगा कि आप कितने बजे अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे. (Freepik)