Google लॉन्च कर सकती है 5,000 mAh वाला नया स्मार्टफोन Pixel 8a
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने पिछले वर्ष Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल थे। इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Pixel 8a शामिल हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिली है।
एक मीडिया रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट UL Demko पर मॉडल नंबर GH2MB के साथ देखने का दावा किया है। यह 4,942 mAh की बैटरी की रेटेड कैपेसिटी के साथ है। इसे 5,000 mAh की कैपेसिटी के साथ लिस्ट किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह Google Pixel 8a हो सकता है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी देती है और इस वजह से यह Google Pixel 9 सीरीज का स्मार्टफोन भी होने का संकेत है। कंपनी के Pixel 8 Pro में 5,050 mAh और Pixel 8 में 4,575 mAh की बैटरी थी।
देश में Pixel 8 के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 75,999 रुपये और Pixel 8 Pro के 12 GB RAM + 128 GB स्टोरेज का 1,06,999 रुपये है। Pixel 8 में 4,575 mAh और 8 Pro में 5,050 mAh की बैटरी मिलती है। ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। इनमें होल पंच डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। ये दोनों डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं। Pixel 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले 2,100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट के साथ है।