Google Photos से एक बार में डाउनलोड करें सारे फोटो, बेहद आसान है ये तरीका
गूगल फोटो से फोटो डाउनलोड करने के लिए गूगल अकाउंट पर लॉगइन करें. उस अकाउंट से ही लॉगइन करें जिसके आप फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं. नीचे जाकर आपको “Data and privacy” का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. (Google)डेटा एंड प्राइवेसी पर सेक्शन में आने के बाद “Download or delete your data” ऑप्शन ढूंढे और उस पर क्लिक करें. गूगल फोटो से फोटो डाउनलोड करने के लिए एक ऑप्शन “Download your data” दिखेगा, इस पर क्लिक करें और आगे बढ़ें. (Google)अब “CREATE A NEW EXPORT” सेक्शन में जाएं और “Select data to include” को चेक करें. यहां आप वो डेटा सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करना है. इस लिस्ट में “Google Photos” को सेलेक्ट करें. इसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करें. (Google)यहां आपको “Choose file type, frequency, and destination” में फाइल का टाइप सेलेक्ट करना है. इसके अलावा यह चुनने की भी सुविधा मिलेगी कि ये डाउनलोड एक ही बार करना है हर 2 महीने में गूगल फोटो अपने आप डाउनलोड हो जाएं. (Google)यहां से आप डाउनलोड फाइल का फॉर्मेट .zip या .tgz में से चुन सकते हैं. डेस्टिनेशन ऑप्शन में इमेल पर लिंक, एड टू गूगल ड्राइव, एड टू ड्रॉपबॉक्स, एड टू वनड्राइव और एड टू बॉक्स जैसे ऑप्शन मिलते हैं. फिर सबसे बड़े फाइल साइज ऑप्शन को सेलेक्ट करके “Create export” पर क्लिक करें. इससे सारे फोटो एक साथ डाउनलोड हो जाएंगे. (Google)