Google Pixel 9 सीरीज, नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स जल्द होंगे लॉन्च, फोल्डेबल फोन की भी होगी एंट्री

Made by Google 2024: Google 13 अगस्त को पिक्सल 9 कीनोट इवेंट होस्ट करेगा, जो कंपनी के हेडक्वार्टर माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में होगा. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में लेटेस्ट लॉन्च हुए पिक्सल डिवाइस और गूगल एआई से जुड़े अपडेट और Pixel 9 सीरीज के तहत 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं. पिक्सल 9 सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल होंगे.
इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एंड्राइड और मेड बाय गूगल चैनल के जरिए यूट्यूब पर देखी जा सकती है. आइए जानते हैं गूगल ने अपकमिंग स्मार्टफोन और एसेसरीज के बारे में.

Do you believe in love at first ?
Discover more of what youre into with Circle to Search on #Pixel9 Pro and tune in to #MadeByGoogle on August 13th at 10am PT: pic.twitter.com/zA65tWZihl
— Made by Google (@madebygoogle) August 9, 2024

Google Pixel 9 सीरीज
जैसा कि नाम से ही क्लियर है, Pixel 9 Pro XL को बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा. लीक्स के मुताबिक पिक्सल 9, 9 प्रो और 9 प्रो में रिवैम्प कैमरा मॉडल, हाई रेजलूशन लेंस और शानदार रैम कैपेसिटी दी जा सकती है. वहीं Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है.
इस इवेंट में गूगल Android 15 को पब्लिक के लिए रोलआउट कर सकता है, साथ ही एंड्राइड 15 से जुड़े कुछ अपडेट्स भी आ सकते हैं. इसके अलावा कंपनी नए डिवाइस के लिए कुछ AI-पावर्ड फीचर्स भी अनाउंस कर सकती है.
नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी आएंगे
Google इस इवेंट में नई एसेसरीज से भी पर्दा उठा सकता है, जिनमें पिक्सल बड्स प्रो 2 और नई पिक्सल वॉच शामिल होगी. Pixel Watch 3 में बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन, पतले बेजल्स, 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला Actua डिस्प्ले मिल सकता है.
Made by Google 2024 इवेंट इस बार ट्रेडिशन को तोड़ रहा है. पहले ये इवेंट हर साल अक्टूबर में होता था, लेकिन अबकी बार ये अगस्त में हो रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *