Google Pixel 9 सीरीज हुई लॉन्च, AI से लैस 4 स्मार्टफोन की इतनी है कीमत
Google Pixel 9 Pro Fold Price in India: भारत में गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन का इंतजार खत्म हो गया है. गूगल ने ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में Google Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च कर दिया है. यह देश में गूगल का पहला फोल्ड होने वाला फोन है. बीते साल कंपनी ने इंडिया में पिक्सल फोल्ड को लॉन्च नहीं किया था. OnePlus Open को टक्कर देने के लिए पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL ने भी एंट्री मारी है.
गूगल ने पिक्सल 9 सीरीज के तहत कुल चार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने यूजर्स के लिए नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स से भी पर्दा उठाया है. कंपनी ने पिक्सल वॉच 3 और पिक्सल बड्स प्रो 2 को लॉन्च किया है. इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी यहां पढ़ें.
Pixel 9: डुअल सिम (नैनो+ईसिम) पिक्सल 9 एंड्रॉयड 14 पर चलता है जिसमें सात साल के ओएस अपडेट, सिक्योरिटी पैच और पिक्सल ड्रॉप्स हैं. इसमें 6.3 इंच (1,080 x 2,424 पिक्सल) एक्टुआ OLED डिस्प्ले है जिसमें 422ppi पिक्सल डेनसिटी, 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस और 60Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है.
स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कवर भी है. यह Tensor G4 SoC के साथ टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर से लैस है. इसकी शुरुआती कीमत 799 डॉलर डॉलर है.
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL: पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो XL मॉडल में Pixel 9 के जैसे ही सिम, सॉफ्टवेयर और चिपसेट है. Pixel 9 Pro में 6.3 इंच (1280 x 2856) सुपर एक्टुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले है जिसमें 495ppi पिक्सल डेनसिटी, 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 1Hz से 120Hz तक की वेरिएबल रिफ्रेश रेट है.
Pixel 9 Pro XL में 486ppi पिक्सल डेनसिटी, 120Hz तक की रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच (1,344 x 2,992) सुपर एक्टुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले है. दोनों मॉडल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी है.
Pixel 9 Pro Fold: Google ने Pixel 9 Pro Fold को 8-इंच (2,076×2,152 पिक्सल) LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया है. बाहर की तरफ, इसमें 6.3-इंच (1,080×2,424 पिक्सल) OLED एक्चुअल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और इनर स्क्रीन के समान ही पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है.
Pixel Watch 3: गूगल ने अपनी पिक्सेल वॉच 3 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ आज के इवेंट में कंपनी ने Google Pixel Buds Pro 2 को भी लॉन्च किया है. वॉच में अपने पिछले मॉडल की तरह ही फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. ये वॉच स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट से लैस है, इसमें एक कस्टम प्रोसेसर लगा है. ये स्मार्टवॉच दो साइज में उपलब्ध है जिसमें पहला साइज 41mm और दूसरा साइज 45mm है.
41mm शुरुआती कीमत $349 (करीब 29,367 रुपये ) है. वहीं 45mm की कीमत $399 (करीब 33,480 रुपये) है.
Pixel Buds Pro 2: गूगल ने स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच के साथ अपने Pixel Buds Pro के अपग्रेड वर्जन Pixel Buds Pro 2 को भी लॉन्च कर दिया है. इन बड्स में आपको नया डिजाइन देखने को मिल रहा है. इसमें बड़ा स्पीकर ग्रिल और विंग टिप्स दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें नॉयज कैंसलेशन और स्पैटियल ऑडियो प्लेबैक फीचर्स दिए गए हैं. गूगल के नए बड्स एग शेप में है. चार्जिंग फैसेलिटी के लिए यूएसबी-सी पोर्ट और एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं.
41mm शुरुआती कीमत $349 (करीब 29,367 रुपये ) है. वहीं 45mm की कीमत $399 (करीब 33,480 रुपये) है.
पिक्सल बड्स प्रो 2 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत $229 (करीब 19,215 रुपये) है. इन्हें आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.