₹28000 सस्ता हुआ Google का 12GB रैम वाला धाकड़ स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी रह गई कीमत
फ्लैगशिप फोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट टाइट है, तो आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बता रहे हैं, जो हजारों रुपये बचाने में आपकी मदद करेगी।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक पॉपुलर पिक्सेल फोन 25 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है, वो भी बिना किसी सेल और एक्सचेंज ऑफर के। हम बात कर रहे हैं Google Pixel 7 Pro फोन के बारे में…
85 हजार का फोन 28 हजार कम में
बता दें कि गूगल ने Google Pixel 7 Pro को अक्टूबल 2022 में लॉन्च किया है। लॉन्च के समय इसके एकमात्र 12GB+128GB वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये थी।
फ्लिपकार्ट पर यह अभी 66,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन अगर आप इसे अमेजन से खरीदते हैं, तो आपके ढेर सारे पैसे बच सकते हैं। दरअसल,
अमेजन पर Refurbished Google Pixel 7 Pro (Snow) वेरिएंट मात्र 59,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 25,000 रुपये कम में। फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं।
वैसे तो फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं लेकिन अगर आप OneCard Credit Card EMI Txn के जरिए खरीदारी करते हैं तो आप 2750 रुपये तक की छूट पा सकते हैं,
बस इसके लिए मिनिमम पर्चेस वैल्यू 50 हजार रुपये और ईएमआई की अवधि 9 महीने या उसके अधिक की होनी चाहिए। मान लीजिए, अगल आप इस बैंक ऑफर का लाभ ले लेते हैं,
तो फोन की प्रभावी कीमत 57,249 रुपये रह जाएगी यानी लॉन्च प्राइस से पूरे 27,750 रुपये कम में इसे अपना बनाया जा सकता है! फोन पुराना जरूर है लेकिन इस कीमत में बुरा नहीं है।
Google Pixel 7 Pro की खासियत
गूगल पिक्सेल 7 प्रो स्मार्टफोन Android 13 पर चलता है और उसी Tensor G2 चिपसेट से लैस है, जो वैनिला पिक्सेल 7 में है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन सिंगल वेरिएंट में आता है,
जिसमें 12GB रैम और 128GB स्टोरेज है। फोन में 6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन रियर कैमरे मिलते हैं,
जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 48-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए,
फोन में 10.8 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। गूगल का कहना है कि Pixel 7 Pro में एक नया ‘मैक्रो फोकस’ फीचर होगा जो यूजर्स को चीजों की क्लोज-अप तस्वीरें लेने की अनुमति देता है।