सरकार ने 5 साल के लिए आगे बढ़ाया पीएलआई स्कीम का फायदा, इन्हें मिलेगा फायदा

LI Scheme: भारत सरकार ने भारतीय वाहन निर्माताओं के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानी पीएलआई को 5 साल के लिए और बढ़ा दिया है। इस स्कीम का फायदा सीधे वाहन निर्माताओं को होगा जो अब तक कंपनियों के लिए बहुत कारगर साबित हुआ है।

पीएलआई स्कीम के तहत पुराने लगभग सभी लाभ निर्माता कंपनियों को मिलते रहेंगे, हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं। मंत्रालय ने बयान में कहा, ”ईजीओएस की मंजूरी मिलने के बाद भारी उद्योग मंत्रालय ने वाहन और वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए चलाई जा रही पीएलआई योजना और इस योजना के दिशानिर्देशों में मामूली संशोधन किया है।”

पांच वर्षों के लिए प्रोत्साहन

आधिकारिक बयान के मुताबिक, ”सरकारी राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से प्रभावी इन संशोधनों का उद्देश्य योजना को स्पष्टता और लचीलापन देना है।” संशोधित योजना के तहत, वाहन उद्योग को वित्त वर्ष 2023-24 से लगातार पांच वित्त वर्षों के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। प्रोत्साहन राशि का वितरण अगले वित्त वर्ष 2024-25 में किया जाएगा।

किसे होगा पीएलआई का लाभ

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *