बजट में सरकार ने वंदे भारत को दी बुलेट ट्रेन की स्पीड, अब पटरी पर दौड़ेगी रेलवे की तरक्की

भारतीय रेलवे को मॉडर्न बनाने की दिशा में केंद्र ने बजट में बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने रेलवे नेटवर्क पर भीड़ कम करने के लिए तीन प्रमुख इकोनॉमिक कॉरिडोर के इंप्लीमेंटेशन की घोषणा की. इन कार्यक्रमों में ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर शामिल हैं. 40,000 नए रेल डिब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड के अनुसार अपग्रेड करने के लिए भी कहा है.

भारतीय रेलवे को मॉडर्न बनाने की दिशा में केंद्र ने बजट में बड़ी घोषणा की है. 40,000 नए रेल डिब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड के अनुसार अपग्रेड करने के लिए कहा है. वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अंतरिम बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आने वाले समय में रेल यात्रा की सुरक्षा, सुविधा और आराम को बढ़ाना है. सरकार ने इसके लिए 8-10 वर्षों का लक्ष्य रखा है.

कॉरिडोर के बनने से होगा ये फायदा

वित्त मंत्री ने रेलवे नेटवर्क पर भीड़ कम करने के लिए तीन प्रमुख इकोनॉमिक कॉरिडोर के इंप्लीमेंटेशन की घोषणा की. इन कार्यक्रमों में ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर शामिल हैं. पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक ट्रैफिक घनत्व वाले कॉरिडोर, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली पीएम गति शक्ति पहल के अंतर्गत आते हैं. ये तीनों कॉरिडोर रेलवे के ट्रैफिक को कंट्रोल करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे. इससे ट्रेन की स्पीड में सुधार देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं यह भारत की जीडीपी में भी महत्वपूर्ण योगदान निभाएंगे, जिसका फायदा लॉजिस्टिक इंडस्ट्री को होगा और समान लाने ले जाने पर होने वाली कॉस्ट में कमी आएगी ।

इसका बाजार पर क्या होगा असर?

रेलवे के लिए सरकार द्वारा किए गए ये ऐलान रेलवे शेयर के लिए बूस्टर डोज का काम करेंगे, लेकिन आज कुछ शेयर में सरकार के ऐलान की झलक देखने को मिली और नुकसान में चले गए. RVNL, IRCON, IRFC जैसे कई रेलवे स्टॉक नुकसान के साथ कारोबार बंद किए. जैसे पिछले कुछ दिनों से रेलवे स्टॉक में तेजी देखी जा रही थी. निवेशकों को इस बात की उम्मीद थी कि सरकार कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक घोषणाएं ना होने का रिजल्ट बाजार में देखने को मिला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *