सरकार कल करेगी बड़ा ऐलान, Saving अकाउंट में मिलेगा 50 हजार तक Tax बेनिफिट
कल के दिन वित्तमंत्री निर्माला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं। बजट से लोगों को काफी सारी उम्मीद जुड़ी हैं। लोगों के सेविंग खाते पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स की लिमिट को बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
बहराल अभी ये टैक्स मुक्त ब्याज की लिमिट को बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। जिसे 50 हजार रुपये तक बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
सेंट्रल मिनिस्टर निर्मला सीतारमण छठी बार बजट को पेश करने जा रही है। ये बजट केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। क्यों कि इस साल चुनाव होने जा रहे हैं।
नई सरकार के बाद ही पूरा बजट पेश किया जाएगा। बीते लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में आम आदमी को राहत दे दी है। इसीलिए इस बार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार इस अंतरिम बजट में काफी सारी धोषणाएं भी कर सकती है।
जाने क्या कहता है नियम
इनकम टैक्स 1961 के सेक्शन 80TTA के मुताबिक 60 साल की आयु से कम का कोई शख्स, हिंदू अविभाजित परिवार, सहकारी समितियों या फिर पोस्ट ऑफिस सेविंग खाते की रकम ब्याज मिलता है
तो एक साल की अवधि में सेविंग खाते में रखी रकम पर मिलने वाले ब्याज की 10 हजार रुपये तक की रकम को टैक्स मुक्त रखा गया है। जिसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोगों को राहत देते हुए टैक्स फ्री ब्याद की लिमिट को बढ़ा सकती है।
सेक्शन 80TTA की इस कटौती की शुरुआत साल 2012 में सरकार ने छोटी बजट को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से की थी। जिसके बाद से अब तक इस लिमिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सेविंग खाते पर भी काफी कम दर से ब्याज दिया जाता है, जो कि लगभग 3 से 4 फीसदी के बीच है। काफी निजी बैंक फिक्स लिमिट से ज्यादा रकम जमा होने पर सेविंग खाते में 7 फीसदी भी ब्याज मिलता है।