Govinda Firing: फिल्मों में गोलियों से बचते रहे गोविंदा, एक भी पिक्चर में दुश्मन की गोली छू नहीं पाई

1 दिसंबर को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगी. वो किसी प्रोग्राम के लिए कोलकाता जाने वाले थे. वो अपने घर पर कोलकाता जाने की तैयार कर रहे थे. सूटकेस में वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख रहे थे, जो जमीन पर गिर गई और गोली चल गई. वो गोली उनके बाएं घुटने में लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. हालांकि, अब वो बिल्कुल सुरक्षित हैं. 4 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया.
ये तो थी रियल लाइफ की बात, लेकिन रील लाइफ यानी फिल्मों में भी उनपर खूब गोलियां चलीं, लेकिन जहां तक हमने गोविंदा की फिल्में देखी हैं, तो हमारी जानकारी के हिसाब से उन्हें एक भी गोली छू नहीं पाई है. वो पिछले 38 सालों से बॉलीवुड का हिस्सा हैं.
170 से ज्यादा फिल्में की हैं
गोविंदा ने अपना फिल्मी करियर साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘इल्जाम’ से शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन करके भी लोगों को काफी एंटरटेन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अपने अब तक के करियर में वो 170 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. कई फिल्मों में गोविंदा ने गोली चलाई है और उनपर गोलियां चली भी हैं. हालांकि, शायद ही कोई ऐसी फिल्म है, जिसमें गोली उन्हें लगी हो.
इन फिल्मों में खूब गोलियां चलीं
हमारे मन में संदेह हो रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि गोविंदा ने इतनी ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन किसी भी फिल्में उन्हें गोली लगी नहीं, हमें कुछ फिल्मों को लेकर ऐसी आशंका हो रही थी कि इन फिल्मों में उन्हें गोली जरूर लगी होगी, तो फिर हमने उन फिल्मों को देखा, लेकिन ऐसा कोई भी सीन नहीं दिखा, जिसमें वो दुश्मन की गोली का शिकार हुए हों.
वो फिल्में हैं ‘शोला और शबनम’, ‘बाज’, ‘आंदोलन’, ‘हथकड़ी’ और ‘आग’. ये उनकी कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनमें उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी, लेकिन गोली उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाई. बहरहाल, गोविंदा आखिरी बार ‘बंदा ये बिंदास है’ नाम की फिल्म में दिखे हैं. ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *