Grammy awards 2024 : Miley Cyrus ने जीता करियर का पहला ग्रैमी अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
Grammy awards 2024 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स रविवार (भारत में सोमवार) को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया जिसमें सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे इस साल कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
वहीं ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा रहा. इंडिया के सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने पुरस्कार अपने नाम किया. जबकि सिंगर माइली साइरस ने अपने करियर का पहला ग्रैमी जीता. इस साल के नॉमिनेशन में इस साल एसजेडए का दबदबा रहा, वो 9 नॉमिनेशन के साथ टॉप पर रही. म्यूजिक इंडस्ट्री में शानदार परफॉर्मेंस के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा ग्रैमी पुरस्कार से कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. फेमस कॉमेडी एक्टर ट्रेवर नोआ ने लगातार चौथी बार ग्रैमी अवार्ड्स को होस्ट किया. इस बीच पॉप सेंसेशन टेलर स्विफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट इस वजह से डाउन हो गई क्योंकि ऐसा कहा गया था कि वो समारोह में एक नए एल्बम का ऐलान करने वाली हैं.
ये रही ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाले विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस : माइली साइरस (फ्लावर)
बेस्ट एल्बम : एसजेडए (SOS)
बेस्ट परफॉर्मेंस : कोको जोन्स (आईसीयू)
रैप एल्बम : किलर माइक (माइकल)
बेस्ट अफ्रीकी म्यूजिक परफॉर्मेंस : टायला (वाटर)
पॉप डुओ / ग्रुप परफॉर्मेंस : एसजेडए, फोबे ब्रिजर्स (घोस्ट इन द मशीन)
म्यूजिक वीडियो : द बीटल्स, जोनाथन क्लाइड, एम कूपर (आई एम ओनली स्लीपिंग)
ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस : जाकिर हुसैन, बेला फेक, एडगर मेयर (पश्तो)
अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम : बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)
ग्लोबल म्यूजिक एल्बम : शंकर महादेवन (शक्ति – द मोमेंट)
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन-क्लासिकल : जैक एंटोनॉफ
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, क्लासिकल : ऐलेन मार्टोन
बेस्ट इंजीनियर्ड एल्बम, क्लासिकल : रिकार्डो मुटी और सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट ब्लूग्रास एल्बम : मौली टर्टल और गोल्डन हाईवे (सिटी ऑफ गोल्ड)
बेस्ट कंटेम्परेरी इन्स्ट्रमेंटल एल्बम : बेला फेक, जाकिर हुसैन, एडगर मेयर, राकेश चौरसिया (एज वी स्पीक)
बेस्ट जैज परफॉर्मेंस एल्बम : बिली चिल्ड्स (द विंड ऑफ चेन्ज)
बेस्ट जैज परफॉर्मेंस : समारा जॉय (टाइट)
बेस्ट प्रगतिशील आर एंड बी एल्बम : एसजेडए (एसओएस)
बेस्ट कंट्री डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस : जैच ब्रायन, केसी मसग्रेव्स (आई रिमेंबर एवरीथिंग)
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस : बॉयजीनियस (नॉट स्ट्रॉन्ग इनफ)
बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस : मेटेलिका (72 सीजन्स)
बेस्ट रॉक सॉन्ग : बॉयजीनियस (नॉट स्ट्रॉन्ग इनफ)
बेस्ट रॉक अल्बम : परमोर (दिस इज व्हाई)
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक परफॉर्मेंस : परमोर (दिस इज व्हाई)
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम : बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)
बेस्ट म्यूजिकल थिएटर एल्बम : सम लाइक इट हॉट
बेस्ट कॉमेडी एल्बम : डेव चैपल (व्हाट्स इन अ नेम)