ग्रैमी अवॉर्ड्स में पीएम मोदी के ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ की हार, इस कैटिगरी में जाकिर हुसैन की ‘पाश्तो’ की हुई जीत

म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया भर के सितारों को इस खास ग्रैमी अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में 94 अलग-अलग कैटिगरी को अपना विनर मिल चुका है। मजेदार ये है कि जहां तमाम हॉलिवुड सिंगर्स और म्यूजिशियन ने बाजी मारी है, वहीं भारत से चार रत्नों ने देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। यहां ये भी बता दें कि इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा हुआ गाना ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’भी शामिल था, जिसे पछाड़कर जाकिर हुसैन की ‘पाश्तो’ ने बाजी मार ली है। मोदी के इस गाने को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक परफॉर्मेंस’ कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था।

इस गाने को प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अमेरिकी सिंगर फालू शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा था। इसे गाया है फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने। इस गाने में अन्न को लेकर पीएम मोदी की स्पीच भी है।

पहली बार किसी राजनेता को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था

बताया जाता है कि ये पहली बार है कि जब किसी राजनेता को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था। पीएम द्वारा लिखा हुआ ये गाना पिछले साल 16 जून 2023 को रिलीज किया गया था। अन्य गानों से हटकर इस शानदार सॉन्ग में देश में होनेवाली बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसके फायदों के बारे में बताया गया है। बताया गया है कि इस गाने का मकसद किसानों को बाजरा उगाने का संदेश देना था ताकि इससे दुनिया में भुखमरी खत्म की जा सके।

इस कैटिगरी में ‘पाश्तो’ विनर रहा

बताते चलें कि ‘ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस’ वाली इस कैटिगरी में Abundance in Millets के साथ Pashto, Shadow Forces, Alone, Feel, Milagro y Disastre और Todo Colores जैसे म्यूजिक थे। इस कैटिगरी में ‘पाश्तो’ विनर रहा और इस साल का ग्रैमी अवॉर्ड्स पाने में सफल रहा, जिससे जाकिर हुसैन जुड़े हुए हैं।

भारतीय कलाकारों ने इस अवॉर्ड्स में बाजी मार ली

इस साल भारतीय कलाकारों ने इस अवॉर्ड्स में बाजी मार ली है। इसमें ‘ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस’ कैटिगरी में जाकिर हुसैन के अलावा ‘ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ कैटिगरी की विनर शंकर महादेवन का बैंड ‘शक्ति’ रही है, जिसे ‘दिस मोमेंट’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *