दादा थे तेज गेंदबाज, पोता बन गया ऑलराउंडर, अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाकर टीम इंडिया के लिए कर रहा कमाल

अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कमाल कर रही है. और, इस कमाल के पीछे हैं वो खिलाड़ी जो एक के बाद एक परफॉर्मेन्स कर रहे हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक वो भी है जो टीम के लिए ट्रंप कार्ड की तरह है और जिसके दादा भी तेज गेंदबाज रहे हैं.अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की दबंगई लगातार जारी है. अपने उसी दबंगई के बूते टीम सुपर सिक्स में भी पहुंच चुकी है. अच्छी बात ये है हर मैच में कोई नया चेहरा जीत की वजह बन रहा है. लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा है जो टीम इंडिया के लिए उसके ट्रंप कार्ड की तरह है, जो बल्ले से तो जीत का हल्ला मचा ही सकता है, जरूरत पड़ने पर विरोधी टीम की साझेदारी को तोड़ उनकी नींव हिलाने का भी दमखम रखता है. अंडर-19 टीम में शामिल इस खिलाड़ी का नाम अर्शिन कुलकर्णी है.

र्शिन कुलकर्णी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अभी तक क्या किया है, उस पर हम आएं उससे पहले उनके बैकग्राउंड को भी समझ लेना जरूरी है. अर्शिन के पिता अतुल कुलकर्णी डॉक्टर हैं. मगर उनके दादा क्रिकेट खेलते थे. वो एक तेज गेंदबाज थे. और, शायद अर्शिन के अंदर भी क्रिकेट के कीड़े के जन्म लेने ये एक बड़ी वजह रही. अर्शिन महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले हैं

पुणे से शुरू सफर इंडिया U-19 तक पहुंचा

अर्शिन के टैलेंट को देखने के बाद वहां के कोच ने उनके पिता को सलाह दी कि वो अपने लड़के को पुणे के किसी कोचिंग में दाखिला दिला दें. पिता ने ऐसा ही किया और फिर शुरू हो गया अर्शिन कुलकर्णी के भारतीय क्रिकेटर बनने का सफर.शुरू-शुरू में तो अर्शिन कुलकर्णी अटैकिंग बैट्समैन होने के साथ-साथ लेग स्पिन कराते थे. लेकिन बाद में उनकी गेंदबाजी का मिजाज अपने दादा वाला ही हो गया. वो उन्हीं की तरह तेज गेंदबाजी करने लगे. अर्शिन पहली बार चर्चा में तब आए जब उन्होंने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में शतक जड़ा. उसके बाद उन्होंने इंडिया अंडर 19 टीम का सफर तय किया. और, यहां अंडर 19 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 70 रन की बेजोड़ पारी खेलने के अलावा 3 विकेट झटके.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शिन कुलकर्णी

बहरहाल, अभी वो सुर्खियों में हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप में जमाए अपने पहले शतक की वजह से. अर्शिन ने USA के खिलाफ 118 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया. इस पहाड़ जैसे स्कोर के आगे USA की टीम ने उतने रन नहीं बनाए, जितने से वो मुकाबला हार गई. अर्शिन ने इस मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और 7 रन दिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *