Gray Hair: सिर पर उगे दो-चार सफेद बालों को छिपाना है तो केमिकल नहीं ये घरेलू नुस्खा आएगा काम
सफेद बालों का होना आम बात है आजकल। कई बार तो एक-दो बालों को छिपाने के चक्कर में लोग केमिकल वाले हेयर कलर लगा लेते हैं और नतीजा उनके काफी सारे बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं। साथ ही टाइम और पैसे भी बर्बाद होते हैं। अगर आपके क्राउन एरिया पर कुछ ही बाल सफेद दिख रहे हैं और आप उन्हें छिपाना चाहती हैं तो केमिकल वाले कलर की बजाय इस घरेलू नुस्खे को आजमाएं। ये ना केवल बालों को नुकसान से बचाएगा बल्कि स्मार्टली सफेद बालों को छिपा देगा। तो चलिए जानें कौन सा है वो घरेलू नुस्खा।
सिर के सफेद बालों को छिपाने का घरेलू नुस्खा
सिर पर अगर मुश्किल से कुछ ही बाल सफेद दिख रहे हैं और आप कलर नहीं लगाना चाहती हैं तो इस केमिकल फ्री कलर को लगाकर छोड़ दें। देखें कैसे सफेद बाल आसानी से छिप जाएंगे और आपके बाकी बालों को भी कोई नुकसान नहीं होगा। जानें कैसे बनाएं केमिकल फ्री कलर।
10-12 बादाम
25 ग्राम रूई
एलोवेरा जेल एक चम्मच
केमिकल फ्री हेयर कलर बनाने का तरीका
-सबसे पहले बादाम को कूट कर रख लें या फिर ग्राइंडर में दरदरा पीस लें।
-फिर इस बादाम को रूई की मोटी परत बिछाकर उसके ऊपर रखें और रूई को रोल करके बाती बना लें।
-अब इस बाती को सरसों के तेल में डुबोएं और जला दें। इस जलती बाती के ऊपर प्लेट रख दें। जिससे कि आग से प्लेट पर कालिख जम जाए। ये कालिख ही आपका नेचुरल हेयर कलर है।
-इस काले जमा पाउडर को किसी साफ शीशी में भरकर रख लें।
-स्मूद पेस्ट बनाने के लिए इस कालिख को छन्नी की मदद से छान लें। जिससे कि दरदरा पार्ट निकल जाए।
-जब भी जरूरत हो एक चम्मच एलोवेरा जेल में मिक्स कर पेस्ट तैयार करें।
-बस ब्रश की मदद से सफेद बालों पर और उसके आसपास के हिस्से पर अच्छी तरह से लगाकर छोड़ दें। -जब ये सूख जाए तो कंघी कर दें। इंस्टेंट नेचुरल हेयर कलर तैयार है। ये बालों को बिना नुकसान पहुंचाते ही काला करने में मदद करेगा। और आपको मात्र कुछ बालों के लिए पूरे बालों में कलर या मेहंदी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।