बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी; इस कंपनी ने किया ₹60000 तक की छूट का ऐलान, मौका सिर्फ 31 जनवरी तक
अगर आप निकट भविष्य में प्रीमियम स्पोर्ट बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, प्रीमियम सेगमेंट की बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी इंडिया कावासाकी मोटर (India Kawasaki Motor) अपनी लाइनअप के चुनिंदा मोटरसाइकिलों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। बता दें कि कंपनी अपनी मोटरसाइकिल पर 60,000 रुपये की अधिकतम छूट दे रही है। इसके अलावा, कंपनी अलग-अलग सेगमेंट की बाइक पर डिफरेंट डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि कावासाकी का यह डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी, 2024 तक ही वैलिड है। इसके बाद ग्राहकों को यह मोटरसाइकिल पुरानी कीमत पर ही खरीदनी पड़ेगी। आइए जानते हैं कावासाकी की इन मोटरसाइकिल पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से।
कावासाकी दे रही अधिकतम ₹60000 तक छूट
कावासाकी इंडिया अपने ग्राहकों के लिए अभी ‘Good Times Voucher’ ऑफर कर रही है जो 31 जनवरी, 2024 तक वैलिड है। बता दें कि ग्राहक इस बाइक को (एक्स-शोरूम) कीमत पर रिडीम कर सकते हैं। यह ऑफर आपको लिमिटेड स्टॉक पर मिल रहा है। कावासाकी अपनी Vulcan S मोटरसाइकिल पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जबकि कंपनी कावासाकी निंजा 650 पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, कंपनी अपनी Versys 650 पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट और निंजा 400 पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी कावासाकी इंडिया के इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास 31 जनवरी तक का समय है।
पिछले महीने लॉन्च हुई सबसे सस्ती मोटरसाइकिल
इससे पहले दिसंबर महीने में कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल W175 अर्बन रेट्रो का नया वर्जन लॉन्च किया था। लॉन्च किए गए नए मोटरसाइकिल को रेट्रो–क्लासिक लुक में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड W175 की तुलना में 12,000 रुपये अधिक सस्ता किया है। इसके बावजूद भी कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए अपडेट किए हैं। लॉन्च की गई कावासाकी W175 स्ट्रीट बाइक में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर है। बता दें कि कावासाकी की इस बाइक को इंडियन बाइक वीक (IBW) 2023 में लॉन्च किया गया था।