शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग, Sensex 242 अंक चढ़ा, Nifty में भी आया उछाल
स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथेकारोबारी सत्रमें तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 242 अंक लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 242.49 अंक चढ़कर 73,980.94 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63 अंक की बढ़त के साथ 22,431 अंक पर पहुंच गया।
- शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही
- BSE सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 242 अंक लाभ में रहा
- निफ्टी भी 63 अंक की बढ़त के साथ 22,431 अंक पर पहुंच गया
ये कंपनी रही फायदे में
सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और HDFC बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 88.44 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
ICICI प्रूडेंशियल का शेयर 7% टूटा
इसके अलावा निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी ICICI प्रूडेंशियल का शेयर बुधवार को लगभग सात प्रतिशत टूट गया। बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 26 प्रतिशत की गिरावट की सूचना के बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है। बीएसई में शेयर 6.73 प्रतिशत गिरकर 553.15 रुपये पर पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 6.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 556.75 रुपये पर रहा।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने मंगलवार को कहा कि अधिक खर्च के कारण 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 174 करोड़ रुपये रहा। बीमा कंपनी को 2022-23 की चौथी तिमाही में 235 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 852 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 811 करोड़ रुपये था।