GST रिटर्न को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक सितंबर से लागू होगा नया नियम

जीएसटी रिटर्न को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है. जानकारी के अनुसार वैध बैंक अकाउंट की जानकारी ना देने वाले जीएसटी टैक्सपेयर्स एक सितंबर से जीएसटीआर-1 दाखिल नहीं कर सकेंगे. जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) की ओर से एक परामर्श में यह बात कही गई है. जीएसटी नियम 10ए के अनुसार, टैक्सपेयर्स को रजिस्ट्रेशन की डेट से 30 दिन की अवधि में वैध बैंक अकाउंट की डिटेल देना जरूरी है. या फिर फॉर्म जीएसटीआर-1 में माल या सेवाओं या दोनों की बाहरी सप्लाई की डिटेल देने से पहले या इन्वॉयस जमा करने की सुविधा (आईएफएफ) का उपयोग करने से पहले, जो भी पहले हो.
जारी की एडवाइजरी
जीएसटीएन ने 23 अगस्त को जारी एडवाइजरी में कहा कि यह नियम एक सितंबर, 2024 से लागू हो रहा है. इसलिए अगस्त, 2024 से आगे की कर अवधि के लिए करदाता जीएसटी प्लेटफॉर्म पर अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल में वैध बैंक अकाउंट की डिटेल प्रस्तुत किए बिना जीएसटीआर-01/आईएफएफ (जैसा भी मामला हो) दाखिल नहीं कर पाएंगे. जीएसटी काउंसिल ने पिछले साल जुलाई में अपनी बैठक में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को मजबूत करने और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में फर्जी तथा धोखाधड़ी वाले पंजीकरणों की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए नियम 10ए में संशोधन को मंजूरी दी थी.
क्या किया था संशोधन
संशोधन के अनुसार, रजिस्टर्ड टैक्सपेयर को रजिस्ट्रेशन प्राप्त होने के 30 दिन के भीतर या फॉर्म जीएसटीआर-1/आईएफएफ (इन्वॉयस प्रस्तुत करने की सुविधा) में बाहरी आपूर्ति का विवरण दाखिल करने से पहले (जो भी पहले हो) अपने नाम तथा पैन वाले बैंक खाते का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक था. परामर्श में जीएसटीएन ने उन सभी करदाताओं (जिन्होंने अभी तक वैध बैंक खाते का विवरण नहीं दिया है) से कहा कि वे जीएसटी प्लेटफॉर्म पर जाकर अपने रजिस्टेशन डिटेल में अपने बैंक अकाउंट की जानकारी जोड़ें. जीएसटीएन एडवाइजरी में कहा गया कि जीएसटी रजिस्टेशन में वैध बैंक अकाउंट की डिटेल न होने पर आप अगस्त, 2024 की रिटर्न अवधि से जीएसटीआर-1 या आईएफएफ दाखिल नहीं कर पाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *