GT vs DC: अपने ही जाल में फंसी गुजरात, स्लो पिच पर सिर्फ 89 रनों पर सिमटी; रन बनाने के लिए तरसे बल्लेबाज
GT vs DC: टॉस हारना गुजरात टाइटंस को बहुत भारी पड़ा है. उनकी टीम पहले खेलते हुए केवल 89 रन ही बना पाई है. दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना कर रखी क्योंकि गुजरात पहले 50 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा चुकी थी.
गुजरात अपने घरेलू मैदान यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल रही थी, लेकिन टीम के बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. इशांत शर्मा और मुकेश कुमार के शुरुआती स्पेल ने ही गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी. GT की ओर से सबसे ज्यादा रन राशिद खान ने बनाए, जिनके बल्ले से 24 गेंद में 31 रन निकले. ट्रिस्टन स्टब्स पेशे से एक बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने भी 1 ही ओवर में 2 विकेट झटक कर बहती गंगा में हाथ धोये. अब दिल्ली कैपिटल्स को जीतने के लिए 90 रन बनाने होंगे.
गुजरात टाइटंस की पारी में 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन का योगदान दिया. 15वें ओवर तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 8 विकेट पर 78 रन था. मगर राशिद खान मजबूत दीवार की तरह क्रीज़ पर टिके हुए थे. पुरजोर कोशिशों के बाद भी राशिद 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राशिद खान गुजरात की पारी में छक्का लगाने वाले भी एकमात्र बल्लेबाज रहे. स्लो पिच पर संघर्ष करते हुए गुजरात टाइटंस की पारी 18वें ओवर में ही तब समाप्त हो गई जब मुकेश कुमार की गेंद पर नूर अहमद क्लीन बोल्ड हो गए.
दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की आईपीएल 2024 में अभी तक खूब धुनाई हो रही थी, लेकिन GT के खिलाफ मैच में सब शानदार लय में दिखाई दिए. मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए, इशांत शर्मा,और ट्रिस्टन स्टब्स ने 2, वहीं खलील अहमद और अक्षर पटेल ने अपने-अपने ओवरों में एक-एक विकेट लिया. हालांकि कुलदीप यादव कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन 4 ओवर में केवल 16 रन देकर उन्होंने गुजरात के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में डाल कर रखा. इसी कसी हुई गेंदबाजी के चलते उन्होंने गुजरात को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए. खलील अहमद आईपीएल 2024 में अभी तक 2 मेडन ओवर फेंक चुके हैं और सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं.