GT vs DC: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा दिल्ली-गुजरात का मैच? जानें क्या है अहमदाबाद के मौसम का मिजाज

GT vs DC Weather Forecast: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज (17 अप्रैल, बुधवार) आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाले मैच में क्या बारिश खलल पैदा करेगी? तो आइए जान लेते हैं कि मैच के वक़्त अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा और बारिश नुकसान पहुंचा सकती है या नहीं.

गुजरात के पास 6 मुकाबले खेलने के बाद 6 प्वाइंट्स मौजूद हैं, जबकि दिल्ली 6 में से सिर्फ 2 ही जीत दर्ज कर सकी है. हालांकि दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी. गुजरात ने पिछले मुकाबले में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराया था. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.

कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?

वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में दिन के वक़्त तेज़ गर्मी होगी. हालांकि शाम होते-होते तापमान में गिरावट आ सकती है. गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच के वक़्त तापमान 30 डिग्री के नीचे रह सकता है. इस दौरान करीब 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. बारिश के सिर्फ 2 प्रतिशत आसार हैं. इससे खेल में किसी भी तरह का कोई खलल पैदा होने की उम्मीद नहीं है.

अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने अब तक 6 में से 3 जीत दर्ज की और 3 मैच गंवाए. गुजरात जीत के साथ सीज़न की शुरुआत की थी. पहले मैच में गुजरात ने मुंबई को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. फिर अगला मैच चेन्नई के खिलाफ 63 रनों से गंवाया था. इसके बाद तीसरे मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद उन्होंने चौथा और पांचवां मैच क्रमश: पंजाब और लखनऊ के खिलाफ गंवाया. फिर गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ छठे मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की.

दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली ने हार के साथ सीज़न की शुरुआत की. टीम ने शुरुआती दो मुकाबले क्रमश: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाए. फिर तीसरे मैच में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से शिकस्त दी. इसके बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने अगले दो मैच केकेआर और मुंबई के खिलाफ गंवाए. फिर छठे मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से शिकस्त दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *