GT vs RCB: गुजरात के खिलाफ आतिशी पारी खेलने के बाद विराट ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

हमदाबाद: विराट कोहली ने रविवार दोपहर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद में नाबाद 70* रन की पारी खेली। विराट ने मैच में धीमी शुरुआत की और पहली 15 गेंद में केवल 14 रन बनाए।

इसके बाद उन्होंने आक्रमण करते हुए अगली 17 गेंद में 37 रन जड़कर अपना सीजन में चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया। विराट कोहली ने इस पारी के दौरान स्पिनर्स की जमकर धुनाई की और 159.09 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए। किंग ऑफ चेज ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े। सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन की उनकी पारी में स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाये थे ।

बॉक्स से कमेंट करना है आसान

विराट ने आरसीबी की 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत के बाद उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उनकी स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी की क्षमता और स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहे थे। विराट ने कहा,लोग मेरे खेलने के तरीके और स्पिनर्स के खिलाफ स्ट्रगल करने की बात कह रहे थे। लेकिन मेरे लिए जीत ही सबकुछ है। यही पिछले 15 साल से खेलने का कोई कारण है। अगर मैदान में नहीं हैं और कमेंट्री बॉक्स में रहकर टिप्पणी कर रहे हैं। मैदान पर खेलना और बॉक्स से कमेंट करना दोनों स्थितियां बिलकुल अलग है। आप अपनी टीम के लिए जीत हासिल करना चाहते हैं। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं । मैं इसी तरह से खेलता हूं । लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं। लोगों के अपने विचार और पूर्वाग्र हैं। जो लोग मैदान पर चौबीस घंटे वही काम कर रहे हैं वो इस बात को समझते हैं कि क्या हो रहा है। ‘

आत्मसम्मान के लिए चाहते थे खेलना

जीत के बावजूद दस मैचों में मात्र तीन जीत के साथ आरसीबी तालिका में सबसे नीचे है। कोहली ने कहा ,’हम आत्म सम्मान के लिये खेलना चाहते थे, फर्स्ट हाफ में हम जैसा खेले उसे जारी नहीं रख सकते थे। अपने प्रशंसकों के लिये खेलना चाहते थे। हमें पता है कि टूर्नामेंट में हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। हमें पता है कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे। हम अबतक अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। पिछले दो मैच में हमने जो किया उसे आगे भी जारी रखना चाहते हैं।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *