GT vs RCB: मेंटल ब्रेक से वापस लौटे Glenn Maxwell का चला जादू, शुभमन गिल को अपनी फिरकी में फंसाया
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस के दौरान जब फाफ डुप्लेसिस ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कि तो सब हैरान रह गए। टीम में मैक्सवेल की वापसी हुई है।
दरअसल, आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मेंटल ब्रेक लिया था और ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। हालांकि, मु्श्किल में फंसी टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह वापस लौट आए। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे बचे हुए सारे मैच जीतने हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में हुए शामिल
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, जिन्होंने कुछ समय के लिए आईपीएल से ब्रेक लिया था, लॉकी फर्ग्यूसन की जगह वापसी कर रहे हैं। यह निर्णय आरसीबी की मध्यक्रम की बल्लेबाजी ताकत को मजबूत करने की रणनीति के हिस्से के रूप में आया है, जो हाई स्कोरिंग मैच में महत्वपूर्ण हो सकता है।
शुभमन गिल को भेजा पवेलियन
वापसी करते ही ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी स्पिन का जादू चलाया। मैक्सवेल ने अपने पहले ओवर में बड़ी मछली फंसाई। लॉन्ग ऑन की तरफ खेले गए शॉट को कैमरून ग्रीन ने अपनी बायीं ओर दौड़ते हुए ड्राइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
जीटी प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा
जीटी इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वारियर, बीआर शरथ, विजय शंकर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे
आरसीबी प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह
आरसीबी इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, आकाशदीप सिंह, विशाल विजयकुमार