Gulbadin Naib Fake Injury: कभी खुशी, कभी गम…गुलबदीन नईब ने चोट की एक्टिंग के आरोपों का दिया गजब जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने सिर्फ 115 रन बनाए और बारिश की वजह से मैच 19 ओवर का कर दिया गया. बांग्लादेश को 114 रनों का लक्ष्य मिला और ये टीम 105 रन ही बना सकी और उसे हार मिली. अफगानिस्तान ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री की है हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के दौरान उसके ऑलराउंडर गुलबदीन नईब बड़ी मुसीबत में फंस गए. गुलबदीन नईब पर फेक फील्डिंग का आरोप लगा है और अब उन्होंने इसका जवाब भी दे दिया है.
गुलबदीन नईब का जवाब
गुलबदीन नईब फील्डिंग के दौरान अचानक मैदान पर गिर गए थे. वो ना भाग रहे थे, ना गेंदबाजी कर रहे थे, वो स्लिप में खड़े थे और अचानक वो दर्द से करहाने लगे. उनपर ऐसा आरोप है कि उन्होंने मैच को धीमा करने के लिए चोट लगने की एक्टिंग की. दरअसल नईब ने जब ये किया तो उस वक्त बारिश हो रही थी और उनके ऐसा करने पर मैच को रोकना पड़ा. हालांकि फिर 5 से 6 मिनट बाद मैच दोबारा शुरू हो गया और अंत में बांग्लादेश को हार मिली. गुलबदीन नईब की ये हरकत कई दिग्गजों को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने उनपर सवाल खड़े किए. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने तो ट्वीट कर उन्हें रेड कार्ड देने की बात कर दी. हालांकि अश्विन के ट्वीट पर गुलबदीन नईब ने गजब जवाब दिया. गुलबदीन ने ट्वीट किया, ‘कभी खुशी, कभी गम में होता है हैमस्ट्रिंग’

Kabi khushi kabi gham main huta hai
Hamstring
— Gulbadin Naib (@GbNaib) June 25, 2024

गुलबदीन नईब पर दावा किया जा रहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई है. लेकिन गजब की बात ये है कि वो 5 मिनट बाद गेंदबाजी भी करने लगे और अफगानिस्तान की जीत के बाद वो सबसे ज्यादा तेज दौड़ रहे थे. आमतौर पर जब हैमस्ट्रिंग खिंचती है तो किसी भी खिलाड़ी के लिए कम से कम 10-12 घंटे तक ठीक से भागना लगभग नामुमकिन होता है लेकिन गुलबदीन नईब तो तेजी से दौड़ रहे थे. बस यही वजह है कि उनपर फेक इंजरी का आरोप लगा है. हालांकि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान अपने खिलाड़ी के साथ खड़े नजर आए. राशिद ने कहा कि गुलबदीन को खिंचाव हुआ था. मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या हुआ और सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *