Guntur Kaaram Box Office: महेश बाबू की गुंटूर कारम का दूसरे दिन निकल गया दम, कमाई में भारी गिरावट
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी नई फिल्म गुंटूर कारम से पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया. फिल्म को दमदार ओपनिंग मिली, लेकिन दूसरे ही दिन इस फिल्म की कमाई में हैरान करने वाली गिरावट देखने को मिली है.
दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ों को देख गुंटूर कारम के मेकर्स के साथ साथ महेश बाबू के फैंस को भी बड़ा झटका लगने वाला है.
गुंटूर कारम ने पहले दिन भारत में 41.3 करोड़ रुपये की जोरदार ओपनिंग हासिल की. पर दूसरे दिन कमाई की रफ्तार कायम रखने में कामयाब नहीं हो पाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को करीब 12.16 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. यानी दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में अब करीब 53.46 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू की फिल्म को तेलुगू रीजन में शनिवार को 46.02 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिली. हालांकि फिल्म सोलो रिलीज़ नहीं हुई है, जिसकी वजह से इसकी कमाई पर असर साफ दिखाई दे रहा है. गुंटूर कारम के साथ एक और तेलुगू फिल्म हनु मान रिलीज़ हुई है. हनु मान को पहले दिन तो धीमी शुरुआत मिली, लेकिन दूसरे दिन लोगों से तारीफ मिलने का फिल्म को फायदा हुआ और इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखी गई. फिल्म ने दूसरे दिन 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है.