Guntur Karam Box Office: बॉक्स ऑफिस पर आई महेश बाबू की आंधी, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने गुंटूर कारम से बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला दी है. उनकी ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. साल की शुरुआत में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को गुलज़ार कर दिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है.
फिल्म ट्रेड के जानकार मनोबाला विजयन के मुताबिक गुंटूर कारम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन (ग्रॉस) 54.23 करोड़ की ज़ोरदार कमाई की है. इसके अलावा फिल्म ने 27.85 करोड़ का बिज़नेस ओवरसीज़ मार्केट में किया है. यानी देश ही नहीं विदेश में भी फिल्म दमदार कमाई करती नज़र आ रही है. दोनों आंकड़ों को मिला दे तो गुंटूर कारम की वर्ल्डवाइड कमाई 82.08 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बंपर कमाई
रिलीज़ से पहले ही महेश बाबू की गुंटूर कारम का खूब क्रेज़ देखा जा रहा था. इसके ट्रेलर को भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. खास बात ये है कि महेश बाबू के घर यानी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इन दो राज्यों में ही फिल्म ने 44.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. इनके अलावा कर्नाटक में फिल्म 4.50 करोड़, तमिलनाडु में 50 लाख और बाकी देश के अन्य राज्यों में 50 लाख रुपये का बिज़नेस किया है.
हनु मान ने कितने कमाए?
इसी हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा की फिल्म हनु मान भी आई. इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स की जमकर तारीफ की जा रही है. कई लोग तो इस फिल्म की तारीफ के बहाने प्रभास स्टारर आदिपुरुष को ही निशाने पर ले रहे हैं. हालांकि खूब तारीफ के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7.56 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस कर पाई है. इसमें फिल्म ने तेलुगू मार्केट से 5.50 करोड़ रुपये और इसके हिंदी वर्जन ने 2 करोड़ रुपये कमाए हैं