Guru Purnima 2024: ‘बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय’, गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये खास संदेश
Guru Purnima Wishes & Quotes: भारतीय संस्कृति में गुरु का अहम स्थान माना जाता है. मां के बाद किसी गुरु को ही सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है. गुरु ही हमारे जीवन में रोशनी लाते हैं. गुरु की महिमा और महत्व के बारे में बताने के लिए हर आषाढ़ माह की पूर्णिमा वाले दिन गुरू पुर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 21 जुलाई रविवाक को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी.
इस दिन लोग जीवन की दशा और दिशा बदलने वाले अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका आशीर्वाद लेते हैं. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, गुरु पूर्णिमा के दिन ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान दर्जा दिया गया है. गुरु ही हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान की रौशन की ओर ले जाते हैं.
गुरु की महिमा का वर्णन करना मुश्किल है. इस दिन हम गुरु के योगदान और ज्ञान को सम्मान देने का अवसर देता है. ऐसे में इस शुभ मौके पर आप भी अपने गुरु, परिवार के सदस्यों, दोस्तों और रिश्तेदारों को व्यास पूर्णिमा के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः ।। गुरु पूर्णिमा की बधाई हो
अखंड-मंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरम्, तत्पादं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः।। आपको और परिवार के सभी सदस्यों को व्यास पूर्णिमा की बधाई
गुरु की महिमा न्यारी है, अज्ञानता को दूर करके. ज्ञान की ज्योत जलाई है, गुरु की महिमा न्यारी है हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय… गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण. शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण… गुरु पूर्णिमा की बधाई