Gyanvapi Case: मस्जिद के साइन बोर्ड पर लगा ज्ञानवापी मंदिर का स्टीकर, प्रशासन ने हटवाया

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के साइन बोर्ड पर मंदिर का स्टीकर चिपका दिया. इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने पोस्टर को हटवा दिया था. राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करने के लिए साइन बोर्ड के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस से उनकी जमकर कहा सुनी हुई.

वाराणसी की अदालत ने स्थानीय प्रशासन से ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में सात दिनों में पूजा बहाली की व्यवस्था करने का​ निर्देश दिया था. प्रशासन ने सात घंटे में ही सब काम पूरा कर दिया. जिला जज ने बुधवार दोपहर को ज्ञानवापी के तहखाने को खोलकर वहां रुकी हुई पुरानी पूजा को फिर से कराने का फैसला दिया था. इसके बाद से हिंदूवादी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं.

इसी कड़ी में राष्ट्रीय हिंदू दल ने बीती रात विश्वनाथ मंदिर से चंद कदम की दूरी पर स्थित शहर के चौक इलाके में लगे ज्ञानवापी मस्जिद वाले साइन बोर्ड पर ज्ञानवापी मंदिर का पोस्टर चिपका दिया. बताया जा रहा है इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मंदिर का चस्पा किया हुआ नाम वहां से हटा दिया.

हिंदू दल के नेताओं ने की जमकर नारेबाजी 

इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करने के लिए राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता साइन बोर्ड के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस से उनकी जमकर कहा सुनी हुई. राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने कहा कि अयोध्या के बाद यह हम हिंदुओं की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इसी तरह जल्द ही हम हिंदुओं को मथुरा में भी विजय मिलेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *