Gyanvapi Case : ज्ञानवापी की ASI सर्वे रिपोर्ट पर 5 जनवरी को होगा फैसला
वाराणसी की जिला अदालत ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) की सीलबंद एएसआई सर्वेक्षण रिपोर्ट (ASI Survey Report) को खोलने और हिंदू तथा मुस्लिम पक्षों को प्रतियां देने या नहीं देने पर 5 जनवरी को फैसला करेगी।
एएसआई ने 18 दिसंबर को सीलबंद लिफाफे में अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट जिला अदालत को सौंप दी थी।
हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि इस मामले पर गुरुवार को फैसला होना था लेकिन जिला अदालत के न्यायाधीश एके विश्वेश महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती के सिलसिले में आयोजित एक समारोह में व्यस्त थे, इसलिए वह अदालत में नहीं बैठे। उन्होंने बताया कि न्यायाधीश के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मामले को शुक्रवार (5 जनवरी) के लिए नियत किया गया है। यादव के मुताबिक एक अधिवक्ता के निधन पर शोक होने की वजह से आज वकील भी काम पर नहीं आए।
हिंदू पक्ष के वकील के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बुधवार को अदालत से अपनी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण रिपोर्ट को कम से कम चार और हफ्तों तक सार्वजनिक नहीं करने का आग्रह किया था। इसके बाद वाराणसी जिला अदालत के न्यायाधीश एके विश्वेश ने मामले को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। अब इस पर शुक्रवार को आदेश आएगा।