Gyanvapi Mosque: तौकीर रजा का बड़ा बयान, 3 हजार मस्जिदों की बनाई गई है लिस्ट, बाबरी के बाद इसे नहीं होने देंगे शहीद
आईएमसी के प्रमुख तौकिर रजा खान ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद को शहीद किया जा चुका है और 3 हजार मस्जिदों की लिस्ट भी बनाईजा चुकी है। इस दौरान उन्होंने आने वाले शुक्रवार को मुस्लिमों से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बाबरी की तरह ज्ञानवापी को शहीद नही होने देंगे।
ASI, कोर्ट और सरकार पर भरोसा नही
इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा ने देश में चल रहे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने मस्जिदों को लेकर कहा कि बाबरी मस्जिद को शहीद करने के साथ 3000 हजार और मस्जिदों की सूची बनाई जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि ASI, कोर्ट और केंद्र सरकार पर उन्हें बिल्कूल भी भरोसा नही है।
ज्ञानवापी को लेकर क्या कहा
तौकिर रजा ने आगे कहा कि बाबरी मस्जिद के बाद अब हम ज्ञानवापी को शहीद नही होने देंगे। उन्होंने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि जो जुल्म बाबरी के साथ की गई है वही बेईमानी अब ज्ञानवापी के साथ करने जा रहे हैं। फिर उन्होंने मथुरा की शाही ईदगाह पर भी अपनी बात रखी, उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब 80/20 का खेल चल रहा है। ज्ञानवापी और बाबरी के अलावा पूरे देश में 3 हजार मस्जिदों की लिस्ट बनाई गई है।