Gyanvapi: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने मुस्लिमों द्वारा बंदी के एलान का किया विरोध, कहा-संविधान से चलेगा देश
वाराणसी परिसर में हिंदू पक्ष को पूजा का अधिकार मिलने के कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए मुस्लिम पक्ष ने बनारस बंद का एलान किया है। जिस पर संत समाज ने विरोध करते हुए इसे न्यायालय की अवहेलना बताया।
ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के द्वारा शुक्रवार को बंदी का एलान किया गया। अखिल भारतीय संत समिति ने मुस्लिमों के बंदी का विरोध किया है। संत समिति ने कोर्ट के फैसले के विरोध में बंद के आह्वान को न्यायालय की अवहेलना बताया।
समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि आखिर व्यासजी के तहखाने में 1993 में किसके आदेश के बाद पूजा बंद कराई गई थी। यह देश संविधान से चलेगा। काशी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को काशी कभी माफ नहीं करेगी। जो बंदी का समर्थन करते हैं, वो बंद का समर्थन नहीं बल्कि संविधान के विरुद्ध युद्ध का बिगुल है।