Hair Care: लंबे-घने बालों के लिए यूं तैयार करें तेल और स्प्रे, कुछ ही दिन में मिलेगा बेस्ट रिजल्ट
बालों के कारण ज्यादातर लोग परेशान हैं। कुछ लोगों के बाल झड़ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग गंजेपन से परेशान हैं। वैसे तो बालों की समस्या कई वजहों से हो सकती है। लेकिन कुछ लोगों को ये समस्या लाइफस्टाइल को केयर ना करने के कारण होती है। बालों को लंबा-घना बनाने के लिए कुछ घरेलू तरीकों को अपनाया जा सकता है। यहां बता रहे हैं बालों के लिए स्प्रे और तेल बनाने का तरीका। इन दोनों चीजों को लगाकर आप अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं।
कैसे तैयार करें तेल
घर पर तेल बनाने के लिए आपको चाहिए सरसों या जैतून का तेल, प्याज और उसके छिलके, कलौंजी, मेथी दाना, आंवला, करी पत्ते, सूखी मेंहदी की पत्तियां, तिल के बीज, सूखी गुलाब की पंखुड़ियां।
तेल बनाने के लिए पहले मीडियम आंच पर तेल को गर्म करें और फिर इसमें सभी चीजों को मिला दें। 5 मिनट तक तेल को गर्म करें। अब 5-6 घंटे तक तेल को ऐसे ही रहने दें और फिर छानकर बोतल में डालें। तेल को 1 महीने तक स्टोर कर सकते हैं।
कैसे लगाएं तेल
बालों पर जब भी इस तेल को लगाएं तो ध्यान रखें कि आपको ये कम से कम 2 घंटे के लिए लगाकर रखना है। चाहें तो रात में भी तेल लगाकर छोड़ सकते हैं और फिर सुबह हेयर वॉश करें। ध्यान रखें तेल लगाने के बाद आपको अच्छी तरह से मसाज करनी है।
कैसे तैयार करें टॉनिक स्प्रे
बालों की मजबूती के लिए ये टॉनिक स्प्रे बेस्ट है। इसे बनाने के लिए मेथी दाना, कलौंजी, चाय, 8-10 करी पत्ते, अदरक के कुछ टुकड़े और प्याज के छिलके चाहिए।
स्प्रे तैयार करने के लिए एक पैन में पानी लें और फिर उसे अच्छे से गर्म करें। अब इसमें सभी चीजों को मिलाएं और उबाल लें। फिर इस मिक्स को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे छानें और फिर स्प्र बोतल में भर लें।
कैसे लगाएं स्प्रे
अच्छे रिजल्ट के लिए इस टॉनिक को रोजाना लगाना है। इसे आप नहाने से 1 घंटा पहले या रात में सोने से पहले लगा सकते हैं। इस स्प्रे को गर्म जगह पर हफ्ते भर के लिए स्टोर कर सकते हैं। वहीं ठंडी जगहों पर दो हफ्ते तक ये ठीक रहेगा।