Hair Care Tips: क्या बार बार कटवाने से सच में लंबे होते हैं बाल?
Hair Care Tips: लंबे खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होते हैं जिसके लिए आजकल लोग पार्लर जाकर महंगे से महंगा ट्रीटमेंट करवाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. लेकिन इसी जगहबचपन से लेकर अबतक हमने घर और बाहर लगभग हर जगह यही सुना है कि बाल कटवाने से वो ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं. कई बार न चाहते हुए भी हमें इस चक्कर में बाल कटवाने भी पड़े हैं. लेकिन क्या इस बात में जरा भी सच्चाई है या फिर ये महज एक मिथ है. हमारे आसपास बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आंख बंद करके इस बात पर यकीन कर लेते हैं. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं इसके बारे में.
कुछ लोग बार बार अपने बाल कटवाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनके बाल दोगुनी तेजी से बड़े होंगे. इसके साथ ही लोगों को लगता है कि बाल कटवाते रहने से ये ज्यादा सुंदर और मुलायम बनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बाल कटवाने से ये तेजी से बढ़ कैसे सकते हैं. आइए जानते हैं हेयर कट करवा लेने के बाद बाल दोगुनी तेजी से बढ़ते हैं या नहीं.
क्या बार बार कटवाने से दोगुनी तेजी से बढ़ते हैं बाल?
बाल को काटने से इनकी ग्रोथ बढ़ती है, ऐसा हमने कई बार सुना है लेकिन इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. दरअसल, बालों की ग्रोथ के पीछे स्कैल्प में मौजूद फॉलिकल्स जिम्मेदार होते हैं. बालों की लेंथ से इसका कोई लेना देना नहीं है. हालांकि कुछ समय के गैप के बाद बालों को सिर्फ ट्रिम करवाने से आपको फायदे मिल सकते हैं. अगर आप हर महीने बालों को थोड़ा ट्रिम करते हैं तो इससे आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा मिल सकता है.
कैसे रखें बालों का ख्याल?
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए उन्हें पोषण देना जरूरी होता है जिसके लिए आपको अपनी डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा आप जितना हो सके केमिकल वाले प्रोडक्ट्स को अपने बालों से दूर रखें. इसके साथ ही हीट स्टाइलिंग टूल्स का भी कम से कम इस्तेमाल करें. बालों को पोषण देने के लिए अपनी डाइट में अंकुरित अनाज, दाल, प्रोटीन हरी सब्जियां जरूर शामिल करें. इसके अलावा हफ्ते में एक बार अपने बालों को डीप मसाज जरूर दें. इसके लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें.