Hair Care Tips : बालों हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए घर पर बनाएं प्रोटीन हेयर मास्क

हर किसी को घने और लंबे बालों की चाहत होती है. लेकिन आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, गलत खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के कारण सेहत के साथ बालों को भी नुकसान पहुंच रहा है. आजकल बहुत लोग बाल झड़ने, इनके डैमेज, रूखे और फ्रिजी होने से परेशान रहते हैं. खासकर बदलते मानसून के मौसम में बाल रूखे होने की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. बालों में पोषण कम जाने के कारण भी बाल बेजान होने लगते हैं.
कई लोग महिलाएं बालों में शाइन लाने और उन्हें सॉफ्ट बनाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स या फिर ट्रीटमेंट करवाते हैं. जिसमें बहुत पैसे भी खर्च होते हैं. लेकिन आप घर पर नेचुरल चीजों से भी अपने बालों की केयर कर सकती हैं. बहुत से लोग बालों को डीप कंडीशनिंग के लिए स्पा करवाते हैं. आप घर पर प्रोटीन रिच हेयर मास्क बना सकती हैं. जो आपको बालों में नेचुरल शाइन लाने में मदद कर सकता है. सैलून में इसके लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप घर पर भी नेचुरल चीजों से प्रोटीन रिच हेयर मास्क बना सकती हैं.
बनाना हेयर मास्क
बनाना हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए होगा 1 पका हुआ केला और 1 छोटा चम्मच शहद. सबसे पहले तो एक केला लें और इसे मसल कर एक सॉफ्ट पेस्ट बना लें. अब इसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं और अपने स्कैल्प पर लगाएं और जुड़ा बांधकर रखें. 15 से 20 मिनट बाद शैंपू से हेयर वॉश कर लें. आप इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
अंडा और दही
अंडा प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है और दही प्रोबायोटिक होती है जो फॉलिकल्स को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. इसलिए आप अंडा और दही को मिक्स कर इसका हेयर मास्क बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको एग व्हाइट में 4 चम्मच दही डालकर इन्हें अच्छे से मिक्स करना है. इसके बाद हेयर ब्रश की मदद से इसे अपने स्कैल्प और बालों में लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद शैंपू से हेयर वॉश करें.
शहद और ओटमील
ओटमील में फाइबर और प्रोटीन दोनों ही सही मात्रा में पाए जाते हैं. साथ ही शहद बालों को कंडीशनर करने में मदद कर सकता है. ऐसे में आप शहद और ओटमील का हेयर मास्क बनाकर बालों में लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ओटमील पाउडर में 1 चम्मच शहद और बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करना है. इसके बाद इसका पेस्ट बनाकर इसे अपने बालों पर लगाएं. 20 से 30 मिनट तक इसे लगाएं रखने के बाद शैंपू से हेयर वॉश करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *