Hair Facts: क्या सफेद बाल तोड़ने से काले बाल भी छोड़ देते हैं अपना रंग, जानें क्या है सच्चाई
मौजूदा समय में कई बार देखा गया है कि लोगों के बाल सिर्फ बढ़ती उम्र के साथ ही सफेद नहीं होते हैं बल्कि कई बार देखा गया है कि कुछ लोगों के बाल कम उम्र में भी सफेद होने लगते हैं.
जहां एक ओर इस चीज के पीछे प्रदूषण और खराब खान-पान कारण हो सकता है तो वहां पर एक मिथक यह भी है कि अगर आप सफेद बाल तोड़ते हैं तो काले बाल भी सफेद होने लग जाते हैं.
पर सवाल यह है कि क्या ये एक मिथक है या फिर इसमें कोई सच्चाई भी है, क्या इसका कोई वैज्ञानिक आधार है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देते हुए बताएंगे कि सफेद बाल तोड़ने और बालों के सफेद होने के बीच क्या कनेक्शन हैं.
क्या सफेद बाल टूटने से काले बालों पर पड़ता है फर्क
जब आप किसी सफेद बाल को तोड़ते हैं, तो आप केवल उस एक बाल को हटा रहे होते हैं. रोम छिद्र में नया बाल उगता है, जिसका रंग भी उसी हिसाब से निर्धारित होगा कि उस छिद्र की मेलेनिन बनाने वाली कोशिकाएं कितना पिगमेंट बना रही हैं. टूटे हुए बाल का इस प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं होता.