Hair Fall: बालों के झड़ने से परेशान हैं तो लगाएं रोजमेरी वाटर, बढ़ जाएगी बालों की ग्रोथ
बालों के लगातार टूटने और झड़ने से परेशान हैं। तो टेंशन ना लें क्योंकि तनाव बालों को जड़ों से और भी ज्यादा कमजोर बना देते हैं। वहीं केमिकल वाले प्रोडक्ट, हेयर स्टाइलिंग टूल बालों को बिल्कुल रूखा और बेजान बना देते हैं।
जिससे कमजोर होकर बाल टूटना शुरू कर देते हैं। बालों के टूटने और झड़ने से परेशान हैं तो मार्केट से कई तरह के प्रोडक्ट लाने की बजाय रोजमेरी का पेड़ खरीदकर लाएं। रोजमेरी बालों की सेहत सुधारने के लए बहुत मदद करता है। जानें कैसे करें रोजमेरी का इस्तेमाल।
रोजमेरी ऑयल
रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा ऑप्शन है। स्टडी के मुताबिक रोजमेरी में मौजूद कार्नोसिक एसिड एक्टिव इंग्रीडिएंट होता है जो टिश्यू और डैमेज नर्व को सही करता है। बालों की स्कैल्प पर हुए डैमेज को दूर कर रोजमेरी नए बाल उगाने में मदद करती है। इसलिए रोजमेरी को बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है और नए बाल उगते हैं।
रोजमेरी वाटर बढ़ाएगा बालों की ग्रोथ
रोजमेरी वाटर की मदद से बालों की ग्रोथ को बढाया जा सकता है। बस रोजमेरी के पत्तों को लेकर पानीमें उबालें। इसे दब तक उबालें जब तक कि ये आधा ना हो जाए। अब इस पानी को करीब आधे घंटे के लिए ठंडा होने को छोड़ दें। फिर इसे छानकर किसी शीशी में भर लें। बस तैयार है रोजमेरी वाटर। स्प्रे बोतल में भरकर इस पानी को स्कैल्प पर छिड़कें और हल्के हाथों से मसाज करें। दिनभर में दो बार इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ने और हेयरफॉल से छुटकारा मिलता है।