Hair Spa At Home: हेयर स्पा में भी कर सकते हैं खीरे का इस्तेमाल, जानें कैसे
Hair Spa At Home: तेज धूप और प्रदूषण में बालों को बिना ढ़के बाहर निकलने से ये जल्दी डैमेज हो जाते हैं. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में पसीना ज्यादा निकलने की वजह से बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप स्किन केयर करने के साथ साथ हेयर केयर भी करें. हेयर केयर का नाम सुनते ही अधिकतर लोगों के मन में हेयर स्पा का ही ख्याल आता है. लेकिन पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाने से काफी खर्चा आ जाता है और हर बार पार्लर जाकर ट्रीटमेंट लेने से बाल खराब भी हो सकते हैं. ऐसे में दुविधा ये आती है कि आखिर बालों की केयर कैसे करें. आइए जानते हैं इसके बारे में.
गर्मी का मौसम शुरू होते ही मार्केट में हरे हरे खीरे मिलने लगते हैं. अधिकतर लोग इसे सलाद के रूप में खाते हैं लेकिन शायद कुछ ही लोगों को पता होगा कि खीरे की मदद से आप हेयर स्पा भी कर सकते हैं. यहां हम आपको कम खर्चे में पार्लर जैसा हेयर स्पा करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
क्यों करना चाहिए हमें खीरे का हेयर स्पा?
घर पर नेचुरल तरीके से हेयर स्पा करने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरा हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसमें मौजूद गुण बालों का रूखापन दूर करने के साथ साथ हेयर फॉल की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं. पार्लर में होने वाले हेयर स्पा के मुकाबले खीरे का हेयर स्पा ज्यादा फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें किसी तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
कैसे तैयार करें खीरे से हेयर स्पा?
खीरे से हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले एक खीरा लें और इसे टुकड़ों में काट लें, अब इसके बाद 2 चम्मच शहद और 4 चम्मच नारियल का तेल ले लें. अब इन सभी चीजों को उबलते हुए पानी में डालें और कम से कम एक घंटे के लिए पकाएं. इसके बाद इसे ठंडा करके एक पेस्ट तैयार कर लें.
घर पर कैसे करें हेयर स्पा?
हेयर स्पा करने से पहले नारियल तेल को अच्छे से गर्म करके पूरे बालों की मालिश कर लें. स्कैल्प पर अच्छे से तेल लगाकर मालिश कर लें. इसके बाद कम से कम 30 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें और जिस पानी में खीरा उबाला था उस पानी से बाल धो लें. इसके बाद अपने बालों में खीरे से बना हेयर मास्क लगा लें, करीब 30 मिनट लगा रहने दें इसके बाद पानी से सिर धो लें. सिर धोने के बाद बालों को हवा में सूखने दें. किसी तरह की हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल न करें. महीने में एक बार इस स्पा से आप बालों की हेल्थ में सुधार कर सकते हैं.