HAL Share: क्या अब भागेगा इस सरकारी कंपनी का शेयर? 1 दिन में आई दो बड़ी खबर, PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ
शेयर बाजार के दीवाने हम या आप ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री भी हैं. पिछले साल संसद में जिस सरकारी कंपनी की पीएम मोदी ने तारीफ की थी. उसने पिछले एक साल में निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. वहीं, एक ही दिन में 2 बड़ी खबरें आने से भी कंपनी के शेयर पर असर देखने को मिल सकता है. सरकारी कंपनी के इस शेयर ने एक साल में लोगों को 128 फीसदी का रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 43 फीसदी, साल 2024 में अब तक 65 फीसदी और पिछले एक साल में 128 फीसदी चढ़ा है. ऐसे में देखा जाए तो डिफेंस मिनिस्ट्री से भी करोड़ों का ऑर्डर मिलने से कंपनी का शेयर एक बार फिर रॉकेट बन सकता है. आइए जानते हैं एक दिन कौन 2 बड़ी खबरें आई हैं जिनका असर शेयर पर हो सकता है…
पहली बड़ी खबर
मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ बड़ी डील की है. इस डील से कंपनी और निवेशकों को एक बार फिर मालामाल होने की उम्मीद है. दरअसल, HAL अब वायुसेना के फाइटर जेट सुखोई-30MKI एयरक्राफ्ट के लिए 240 एयरो-इंजन बनाएगा.
रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ इस डील को 26,000 करोड़ रुपये में किया है. इस कदम को सरकार की आत्मनिर्भर भारत Aatmanirbhar Bharat पहल को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है. इन एयरो-इंजन का निर्माण एचएएल के कोरापुट डिवीजन द्वारा किया जाएगा. उम्मीद है कि यह सुखोई-30 बेड़े की परिचालन क्षमता को बनाए रखने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) की जरूरत को पूरा करेगा.
दूसरी बड़ी खबर
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डीके सुनील को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया है. DK सुनील इससे पहले कंपनी में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. जब जब HAL को सरकार से बड़ा आर्डर मिला है कंपनी के शेयरों के पंख लगे हैं. अब जब 26 हजार करोड़ का ऑर्डर मिला है तो शेयर में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है.
शेयर का हाल
मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर ने निवेशकों को झोली भर भर कर रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 43 फीसदी, साल 2024 में अब तक 65 फीसदी और पिछले एक साल में 128 फीसदी चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर 283 फीसदी और 3 साल में 577 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,675 रुपये है, जो इसने 9 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 1,767.95 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 3,11,274.64 करोड़ रुपये है. सोमवार (9 सितंबर) को शेयर 0.98 फीसदी गिरकर 4654.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.
1 लाख के बना दिए 2,78,026 रुपए
HAL में जिसने एक साल पहले 1 लाख रुपए से निवेश किया होगा उसकी आज वैल्यू 2.78 लाख रुपये हो गई है. दरअसल, एक साल पहले कंपनी का शेयर 2049 रुपए था वहीं, शेयर का लाइफ टाइम हाई 5,675 रुपए है. एक साल पहले किसी ने अगर 1 लाख रुपए में 50 शेयर लिए होंगे उसकी वैल्यू 2.78 लाख हो गई होगी.