दुनियाभर में ‘हनुमान’ का उठा ऐसा बवंडर, थम गई ‘गुंटूर कारम’ की रफ्तार

साउथ स्टार तेजा सज्जा की तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी ये फिल्म बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने 10वें दिन ही दुनियाभर में 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.

यहां तक कि सुपरस्टार महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ भी ‘हनुमान’ के तूफान के आगे पस्त हो गई है. जानिए अब तक दोनों सितारों की फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ को दुनियाभर की ऑडियंस से भर-भरकर प्यार मिल रहा है. भगवान हनुमान पर बनी इस मूवी का लोग थिएटर्स में जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. अब इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, ‘हनुमान’ ने 11वें दिन यानी सोमवार को 9.36 करोड़ का बिजनेस किया है. अब तक ये फिल्म दुनियाभर में 218.42 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.

हनुमान के आगे पस्त हुई ‘गुंटूर कारम’

‘हनुमान’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कब्जा किया है कि उसके सामने महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ भी पस्त हो गई है. 11वें दिन इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2.95 करोड़ का कलेक्शन किया है और अभी तक फिल्म ने 197.93 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह कलेक्शन करने के मामले में तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने ‘गुंटूर कारम’ को काफी पीछे छोड़ दिया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *