25 करोड़ में बनी ‘हनुमान’ ने 25 दिनों में ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी

साउथ इंडस्ट्री के लिए इससे बेहतर साल की शुरुआत क्या ही हो सकती थी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि महज 25 करोड़ में बनी ‘हनुमान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो भौकाल काटा है. उसके आगे महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ हो या धनुष की ‘कैप्टन मिलर’, हर कोई पानी भरता रह गया. पिक्चर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी, शुरुआत में मेकर्स कई तरह के पचड़ों में फंस गए थे. हालांकि, 25 दिनों के बाद भी ‘हनुमान’ का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिक्चर ने कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

प्रशांत वर्मा पहले ही ‘हनुमान’ के सीक्वल का ऐलान कर चुके हैं. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही एक पोस्टर भी जारी किया गया था. पिक्चर के ओटीटी राइट्स भी बिक चुके हैं और ओटीटी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. बावजूद इसके दुनियाभर में फिल्म शानदार कारोबार कर रही है.

हनुमान ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी

तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने दुनियाभर से 279 करोड़ का कारोबार कर लिया है. जल्द ही पिक्चर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी. इसी बीच पिक्चर ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आठवी टॉलीवुड पिक्चर बन गई है. इसने ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ को पछाड़ दिया है.

बीते दिनों ‘हनुमान’ ने 92 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि, संक्रांति पर रिलीज होने वाली तेलुगु पिक्चर हर बार आपसी क्लैश के चलते अच्छी कमाई नहीं कर पाती. लेकिन ये रिकॉर्ड तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने तोड़ दिया. ‘हनुमान’ वो पहली फिल्म है, जो संक्रांति पर रिलीज होने के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हो गई. ये इस पिक्चर का चौथा हफ्ता है और फिल्म लगातार ऊंची उड़ान भर रही है. सिर्फ तेलुगु और दुनियाभर में ही नहीं, हिंदी बेल्ट में भी इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया

प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर भी बन गई है. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कई गुना ज्यादा कमा लिए है. वहीं घरेलु बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो, फिल्म ने 226 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बीते दिनों तेजा सज्जा ने बताया था कि, ‘हनुमान’ के लिए उन्होंने ढाई साल दिए है. इस दौरान एक्टर ने 75 प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए, जो काफी अच्छे थे. उन्हें स्टंट मैन तक बनना पड़ा, लेकिन सबकुछ काम आ गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *