HanuMan Movie: हनुमान की शूटिंग कहां हुई है? क्या असल में मौजूद है फिल्म में दिखाया गया भगवान हनुमान का Statue

तेजा सज्जा (Teja Sajja) स्टारर तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म हनुमान (Hanu Man) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इतना ही फिल्म वर्ल्ड वाइड भी चर्चा में है. Hanu Man ने दुनिया भर में अब तक 115 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

तेजा सज्जा ने हनुमान के किरदार को जीवंत करने के लिए तीस दिन की वर्कशॉप अटेंड की है. फिल्म न केवल, स्टोरीलाइन, परफॉर्मेंस बल्कि शूटिंग लोकेशन की वजह से भी चर्चा में है. फैंस जानना चाहते हैं कि Hanu Man की शूटिंग आखिर कहां हुई है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

हनुमान फिल्म की शूटिंग कहां हुई है

हनुमान वर्ल्ड वाइड हिट हो रही है. फिल्म के विजुअल का महत्वपूर्ण हिस्सा आंध्र प्रदेश के पडेरू और मारेडुमिली के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है. ये लोकेशन हरियाली और सीनरी के लिए जाने जाते हैं. इनकी वजह से फिल्म का एक-एक सीन और लुभावना लगता है. फिल्म में AI टूल जैसे ChatGPT और Midjourney का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. फिल्म के निर्देशक Prasanth Vema बताते हैं, तेजा सज्जा की फिल्म के खूबसूरत सीन्स क्रिएट करने के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल भी किया गया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *