अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले न्यूजर्सी पहुंचे हनुमान, भक्तों ने कहा- अद्भुत संयोग
भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी राम मंदिर का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान न्यूजर्सी के मोनरो स्थित ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और संस्कृति केंद्र में भगवान हनुमान की 25 फीट लंबी एक विशाल मूर्ति पहुंची है.
वहीं मंदिर के अध्यक्ष सूर्यनारायण मद्दुला ने बताया कि यह बड़ा संयोग है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनके सबसे बड़े भक्त हनुमान न्यूजर्सी में पधारे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजर्सी में स्थित ओम श्री साईं बालाजी मंदिर के इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है. सूर्यनारायण मद्दुला ने बताया कि राम भक्त बजरंग बली भारत से आए हैं. उनकी मूर्ति की लंबाई 25 फीट है.
15 टन की हनुमानजी की प्रतिमा
उनके मुताबिक इसकी खास बात यह है कि 15 टन की भगवान हनुमान की प्रतिमा एक ही पत्थर से बनी है. यह पूरे अमेरिका की सबसे बड़ी इनडोर मूर्ति है. उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक मंदिर तैयार हो जाएगा और मूर्ति की स्थापना हो जाएगी.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज
बता दें कि आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसके लेकर पूरी दुनिया में रामभक्त उत्साहित हैं. अयोध्या में पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा है. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची है और इसमें कुल 392 स्तंभ तथा 44 द्वार हैं। मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र अंकित हैं. इसमें भूतल पर मुख्य गर्भगृह में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप को रखा गया है.