Ram Mandir निर्माण के लिए दान होगा HanuMan की कमाई का इतना हिस्सा, फिल्म हिट होते ही मेकर्स ने किया फैसला

साउथ के सुपरस्टार तेजा सज्जा ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। उनकी मूवी ‘हनुमान’ (HanuMan) भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई, जिसे लेकर लोगों में खूब एक्साइटमेंट थी।

खास बात तो यह है कि हनुमान ने न केवल एडवांस बुकिंग में जमकर कमाई की, बल्कि फिल्म ने 11.91 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग भी की है। तेजा सज्जा (Teja Sajja) की ‘हनुमान’ के हिट होते ही मेकर्स ने इसकी कमाई का कुछ हिस्सा अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने का फैसला किया है।

बता दें कि ‘हनुमान’ (HanuMan) के मेकर्स ने पहले ही तय किया था कि वह इसकी एडवांस में बुक हो रही हर टिकट का पांच रुपये अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित करेंगे। ‘हनुमान’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो मूवी ने रिलीज से पहले ही 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में मेकर्स ने 14.25 लाख रुपये अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित करने का फैसला किया है। ‘हनुमान’ के मकर्स ने अपने इस कदम से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है।

तेजा सज्जा (Teja Sajja) की ‘हनुमान’ (HanuMan) न केवल आम लोगों को पसंद आ रही है, बल्कि समीक्षकों ने भी इसकी जमकर तारीफ की है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के निर्देशन में तैयार हुई इस मूवी को देख कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत को कुछ सीखने की सलाह दी। 30 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा और अमृता अय्यर की एक्टिंग देखने लायक है। इसके अलावा मूवी में कमाल का एक्शन भी देखने को मिलेगा।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *